Bharat Express

अगर आप भी पीएम किसान योजना से है जुड़े तो भूलकर भी न करें इस लिंक पर क्लिक, वरना खाते से निकल सकते हैं पैसे

PM Kisan Yojana Fraud: पीएम किसान योजना की किस्त कुछ ही दिनों में जारी हो सकती है ऐसे में लोगों को इसका काफी बेसब्री से इंतजार है. हालांकि यही बेसब्री उन्हें भारी भी पड़ सकती है.

Fraud in the name of PM Kisan Yojana

पीएम किसान योजना के नाम पर ठगी

PM Kisan Yojana Fraud: केंद्र सरकार आए दिन अपने नागरिकों के लिए कोई न कोई योजनाएं चलाती रहती है. सरकार गरीब लोगों की आर्थिक स्थिती को देखते हुए योजनाएं चलाती है. इन्ही में से एक योजना ऐसी भी है जिसके तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस योजना का काम पीएम किसान योजना है. पीएम किसान योजना में मिलने वाले पैसे साल में 3 किस्तों में दिए जाते हैं.

यानी 2 हजार रुपये की एक किस्त जारी की जाती है अब आने वाले दिनों में इस योजना की 19वीं किस्त जारी हो सकती है. ऐसे में देशभर के किसानों को इसका बेसब्री से इंतजार है. लेकिन यह बेसब्री उन पर भारी भी पड़ सकती है. क्योंकि कुछ साइबर फ्रॉड इसका फायदा उठाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं क्या है इससे बचने का तरीका.

पीएम किसान योजना का मैसेज आएं तो हो जाएं सावधान

पीएम किसान की 19वीं किस्त के पैसे मिलने की खुशी तो हर किसानों को है लेकिन इसका गलत फायदा उठाया जा रहा है और किसानों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. वे पीएम किसान के नाम पर किसानों के मोबाइल पर मैसेज भेजते हैं. मैसेज में भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही उनका खाता खाली हो जाता है.

ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है. दरअसल, साइबर फ्रॉड ने पीएम किसान योजना का मैसेज भेजकर किसान के खाते से करीब 1.90 लाख रुपये उड़ा दिए. मैसेज दिखने में असली लग रहा था लेकिन ये एक फ्रॉड था. ये मैसेज वॉट्सऐप के जरिए भेजा गया था.

भूलकर भी न करें लिंक पर क्लिक

पीएम किसान योजना की किस्त जारी होने वाली है ऐसे में आप भी ऐसे फ्रॉड में फंस सकते हैं. इससे बचने के लिए आप ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें. साथ ही अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी जानकारी चाहिए तो आप किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चीन से भारत शिफ्ट हुई Apple के लिए शानदार रहा बीता साल, 1 लाख करोड़ रुपये के iPhone हुए एक्सपोर्ट

जल्द जारी हो सकती है किस्त

केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान योजना की अगली किस्त कुछ ही दिनों में जारी की जा सकती है. बताया जा रहा है कि दिल्ली चुनावों से पहले ये किस्त किसानों के खाते में पहुंच सकती है. हालांकि इस बार कई किसानों को इस लिस्ट से बाहर किया गया है, क्योंकि वो गलत तरीके से योजना का लाभ उठा रहे थे. ऐसे किसानों से अलग-अलग राज्यों में वसूली भी की जा रही है. साथ ही उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read