सपना चौधरी (फोटो)
Ballia: यूपी के बलिया मे इन दिनों ददरी मेले का आयोजन किया गया है. मेले में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने भी शिरकत की. इस दौरान सपना चौधरी ने सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. मीडिया से बात करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छे मुख्यमंत्री हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव हुआ है.
शो करने में लगता था डर
सपना चौधरी ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि पहले यहां पर शो करने में उन्हें डर लगता था. सपना चौधरी बलिया में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहीं थीं. उन्होंने आगे कहा कि यूपी में जब वे पहले शो करती थीं तो उस समय मैं यूपी में दंगा फसाद, मारपीट और गुंडाराज देखती थी, अब नही देखती, यहां काफी बदलाव है. यूपी में सुरक्षित महसूस करती हूं.
ऑडियंस का मिलता है प्यार
सपना चौधरी ने भोजपुरी भाषा को लेकर कहा कि मैं भोजपुरी नहीं जानती, लेकिन भोजपुरी मेरी मां की तरह ही है. मैं पूरे बिहार से जुड़ी हुई हूं, ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे बनाने में बिहार का ज्यादा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि यहां की ऑडियंस मुझे शुरू से ही प्यार देती आई है. ददरी मेला में शिरकत करने पहुंची सपना चौधरी को देखने काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. बलिया का ददरी मेला बहुत ही खास होता है.
बाकियों का मैंने ठेका नहीं लिया है
यूपी में अश्लील गानों पर लेकर भी संवादाताओं ने सपना चौधरी से सवाल किया. इस पर सपना चौधरी ने कहा कि मैं इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं मानती. सबका अपना-अपना काम है, अपने-अपने काम को सब बखूबी निभाते हैं. जितनी मेरी जिम्मेदारी है और स्टेज पर मुझे मेरी जितनी लिमिट पता है और मैं अपने आप को कैसे प्रस्तुत करती हूं, वो मेरी जिम्मेदारी है. बाकियों का मैंने ठेका नहीं लिया है.
क्या सपना राजनीति में आएंगी
मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी से जब राजनीति में उनके आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल राजनीति में कोई रुचि नहीं है और मैं अपने जीवन में काफी खुश हूं. वहीं उन्होंने अपनी व्यक्तिगत राय का हवाला देते हुए कहा कि 2-3 प्रतिशत को छोड़ दें तो अधिकतर कलाकार राजनीति नहीं कर सकते, क्योंकि एक कलाकार हमेशा कलाकार ही रहता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.