Bharat Express

Sonia और Rahul Gandhi के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में बांग्लादेशी पत्रकार और एक महिला के खिलाफ केस दर्ज

कर्नाटक में बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में बांग्लादेशी पत्रकार सलाहउद्दीन शोएब चौधरी और अदिति घोष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. चौधरी BLiTZ के संपादक हैं और अदिति The Jaipur Dialogues से जुड़ी हैं.

New Delhi: Congress MPs Sonia Gandhi, Rahul Gandhi at the Parliament House during the first session of the 18th Lok Sabha, in New Delhi on Monday, July 01, 2024. (Photo: IANS/Qamar Sibtain)

सोनिया गांधी और राहुल गांधी. (फाइल फोटो: IANS)

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बारे में कथित रूप से फर्जी खबर शेयर करने के आरोप में एक बांग्लादेशी पत्रकार और जयपुर स्थित संगठन The Jaipur Dialogues की एक महिला कर्मचारी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया है.

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के कानूनी इकाई के समन्वयक जी. श्रीनिवास (G. Srinivas ) की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में बांग्लादेशी पत्रकार सलाहउद्दीन शोएब चौधरी (Salah Uddin Shoaib Chaudhary) और अदिति घोष (Aditi Ghose) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. चौधरी BLiTZ के संपादक हैं और अदिति ‘द जयपुर डायलॉग्स’ से जुड़ी हैं.

X पर लगाया था आरोप

चौधरी ने अपनी पोस्ट में सोनिया गांधी को उनके पहले नाम और उनके बेटे के नाम से संबोधित किया था. शिकायत में कहा गया है कि चौधरी ने 23 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट करके दावा किया था कि सोनिया गांधी भारत में शादी करने के बावजूद ईसाई हैं और उन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट बताया. उन्होंने राहुल गांधी पर लंदन में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के एक नेता से मिलने और एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया.

इन धाराओं के तहत केस दर्ज

श्रीनिवास ने अपनी शिकायत में कहा कि विशेष रूप से हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों से पहले यह फर्जी खबर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से फैलाई गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने चौधरी और अदिति घोष के खिलाफ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 353 (2) (घृणा पैदा करने के लिए गलत सूचना प्रकाशित या प्रसारित करना) के तहत शनिवार (31 अगस्त) को मामला दर्ज किया है.’ उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read