Bharat Express

Bareilly: फरियाद लेकर गए युवक को SDM ने सबके सामने बनाया मुर्गा! वीडियो हुआ वायरल, DM ने की कड़ी कार्रवाई

इस मामले में एसडीएम ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि, फरियादी अपनी स्वेच्छा से मुर्गा बना था और इसी दौरान उसके साथियों ने वीडियो और फोटो बना लिया.

वीडियो ग्रैब

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मुर्गा बना दिखाई दे रहा है. जानकारी सामने आई है कि फरियाद लेकर गए युवक को एसडीएम ने कार्यालय में ही मौजूद अन्य फरियादियों के सामने ही मुर्गा बना दिया. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में जिलाधिकारी ने जांच बिठाई और तहसील मीरगंज से एसडीएम उदित पवार नयके को हटा दिया है.

मालूम हो कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बरेली के तहसील मीरगंज का है. इस वीडियो को लेकर एसडीएम उदित पवार नयके पर आरोप लगा है कि, फरियाद लेकर एक युवक पहुंचा था, जिसे उन्होंने सबके सामने मुर्गा बना दिया. ग्राम मंडनपुर के दो दर्जन से ज्यादा लोग फरियाद लेकर एसडीएम उदित पवार नयके के पास पहुंचे थे और श्मशान भूमि की पैमाइश और शिव मंदिर की जगह की समस्याओं को लेकर जानकारी दी. इस मामले में फरियादियों ने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने फरियाद सुनने के बजाय एक य़ुवक को अन्य फरियादियों के सामने ही मुर्गा बनने का आदेश दिया. तो युवक ने एसडीएम के आदेश को तुरंत माना और दफ्तर में ही सबके सामने मुर्गा बन गया.

ये भी पढ़ें- NIA Raid: ISIS भर्ती मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, तमिलनाडु और तेलंगाना में 30 जगहों पर छापेमारी

इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जब मामला जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल वायरल वीडियो की जांच कराई और फिर एसडीएम उदित पवार नयके की प्रथम दृष्टया लापरवाही पाते हुए उनको तहसील मीरगंज से हटा दिया है. हालांकि इस मामले में अभी आगे की जांच जारी है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, जिलाधिकारी ने एसडीएम उदित पवार नयके को मुख्यालय अटैच करने का फरमान सुनाया है. तो वहीं इस पूरे आरोप को एसडीएम उदित पवार नयके ने गलत बताया है और कहा है कि, फरियादी अपनी स्वेच्छा से मुर्गा बना था और इसी दौरान उसके साथियों ने वीडियो और फोटो बना लिया. मैंने किसी से मुर्गा बनने के लिए नहीं कहा था. तो वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद बरेली प्रशासन की जमकर लोग खिंचाई कर रहे हैं और प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए हैं.

 

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read