Bharat Express

Bareilly: ‘राजधानी’ में चढ़ने को लेकर कहासुनी पर TTE ने जवान को दिया धक्का, दोनों पैर कटे, नहीं आया अभी तक होश

राजधानी ट्रेन में चढ़ने को लेकर फौजी और टीटी(TTE) के बीच में कहासुनी हो गई. टीटी ने फौजी को ट्रेन से धक्का दे दिया. और उसके दोनों पैर कट गए.

bareilly train hadsa

राजधानी ट्रेन में टीटी ने फौजी को मारा धक्का

उत्तरप्रदेश के बरेली में राजधानी ट्रेन में एक दर्दनाक घटना घट गई और रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हो गया. दरअसल राजधानी ट्रेन में चढ़ने को लेकर फौजी और टीटी(TTE) के बीच में कहासुनी हो गई. जिसके बाद टीटी ने फौजी को ट्रेन से धक्का दे दिया. और  इस हादसे में फौजी के दोनों पैर कट गए. जिसके बाद फौजी के साथियों ने हंगामा करते हुए ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया और स्टेशन पर जमकर बवाल मचाया. जिसके बाद फौजी को गंभीर हालत में मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं टीटी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

फौजी ने गंवाए अपने दोनो पैर

ये पूरा मामला बरेली जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 2 से सामने आया है. जहां पर एक टीटी का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां देश की रक्षा में तैनात एक फौजी को टीटीई की दबंगई और गुंडागर्दी के चलते अपने पैर गंवाने पड़े है. बताया जा रहा कि ट्रेन में फौजी चढ़ने की कोशिश कर रहा था और टीटी उसको रोक रहा था. जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई. और टीटी ने अपना आपा खोकर फौजी को ट्रेन से धक्का मार दिया. जिस दौरान फौजी ट्रेन की चपेट में आ जाता है और उसको अपने दोनो पैर गंवाने पड़ते है. जिसके बाद फौजियों ने टीटी की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित फौजी का नाम सोनू बताया जा रहा है.

फौैजी को अब तक नहीं आया होश

फौैजी की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. वो अपने दोनों पैर खो चुका है और उसको गंभीर चोटें भी आई है. बताया जा रहा है कि फौजी को अभी तक होश नहीं आया है. फौजियों की पिटाई के बीच टीटीई मौके देखकर फरार हो गया. जिसके बाद टीटी को लगातार तलाश की जारी है. उसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस ने भी टीटी को तलाशना शुरू कर दिया है. बता दें कि ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही थी. इसी बीच बरेली पर ये हादसा हो गया.

बताया जा रहा है फौजियों के साथ-साथ अन्य यात्रियों ने टीटी की जमकर पिटाई थी. इस दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए वो फरार हो गया. अब उसकी तलाश CCTV की मदद से की जा रही है.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Bharat Express Live

Also Read