Bharat Express

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता, सास और साले को किया गिरफ्तार

अतुल ने अपने 23 पेज के सुसाइड नोट में निकिता और उनके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.

Atul Subhash

अतुल सुभाष की सास, पत्नी निकिता सिंघानिया और साला अनुराग (बाएं से दाएं).

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बेंगलुरु पुलिस नेअतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा और पत्नी के भाई अनुराग को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी अतुल के परिवार के सदस्यों की मांग पर की गई है, जो निकिता और उनके परिवार पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम और सास-साले को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है.

अतुल ने लिखा था सुसाइड नोट

अतुल ने अपने 23 पेज के सुसाइड नोट में निकिता और उनके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी शादी की शुरुआत से लेकर पत्नी से विवाद के बाद खुद पर लगे एक-एक केस और सुसाइड की ओर ढकेलने वाले हर प्वाइंट को विस्तार से समझाया था.

14 दिनों की मिली न्यायिक हिरासत

निकिता, निशा और अनुराग को अदालत में पेश किया गया है, जहां से तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले, बेंगलुरु पुलिस ने निकिता के जौनपुर में स्थित मकान पर नोटिस लगाया था, जिसमें उन्हें 3 दिन में बयान दर्ज करने के लिए कहा गया था.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में तकनीकी विशेषज्ञ ने आत्महत्या की, 24 पन्नों के सुसाइड नोट में पत्नी और उसके परिवार पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

अतुल के परिवार के सदस्यों ने निकिता और उनके परिवार पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है, और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है. इस मामले में आगे की जांच जारी है, आगे निकिता और उनके परिवार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है, इसपर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read