Bharat Express

Badhta Bihar Conclave: ‘जितनी तेजी से नीतीश कुमार बदल रहे, उतनी तेजी से बिहार नहीं बदल रहा’- बोले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा

बिहार की जनता की यही आवाज बनकर भारत एक्सप्रेस पहुंचा है आज बिहार की राजधानी पटना में. जहां ‘बढ़ता बिहार कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया जा रहा है.

Badhta Bihar Conclave: अगर इतिहास के पन्ने पलटें तो पता चलता है कि आरंभ में एक लंबे दौर तक बिहार न केवल भारत बल्कि एशिया के सत्ता का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है. इतिहास में मगध जैसे विशाल साम्राज्य वाला बिहार शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए संसार भर में जाना जाता रहा है. न केवल देशभर से प्राचीन काल में विद्यार्थी यहां के नालंदा विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते रहे हैं, बल्कि उस काल में बाहरी मुल्कों से भी यहां शोध छात्र अन्य विषयों का ज्ञान लेने के लिए आते रहे हैं.

आजादी के बाद भी बिहार को लेकर माना जाता है कि यूपीएससी की परीक्षा में बिहार के छात्रों का जलवा सबसे ज्यादा रहा है. समय के साथ बिहार में कई उतार चढ़ाव देखने को मिला. आज बिहार में तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिनका समाधान ढूंढा जाना बाकि है. कई ऐसी समस्याएं हैं जिनकी आवाज जन प्रतिनिधियों तक पहुंचाने की जरूरत है. बिहार की जनता की यही आवाज बनकर भारत एक्सप्रेस पहुंचा है आज बिहार की राजधानी पटना में. जहां ‘बढ़ता बिहार कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया जा रहा है. दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम में बिहार से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read