Bharat Express

BRM 25th Anniversary: एनएसडी के ‘भारत रंग महोत्सव’ का समापन समारोह आज, शामिल होंगे भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय

BRM 25th Anniversary: समापन कार्यक्रम में देश की तमाम दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी. जिसमें भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और एडिटर इन ​चीफ उपेंद्र राय भी शामिल होंगे.

upendra rai

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय

BRM 25th Anniversary: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की ओर से दुनिया के सबसे बड़े थिएटर फेस्टिवल, ‘भारत रंग महोत्सव (BRM 2024) का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है. 1 फरवरी से चल रहे भारत रंग महोत्सव का आज (6 फरवरी) समापन होना है. समापन कार्यक्रम में देश की तमाम दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी. जिसमें भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और एडिटर इन ​चीफ उपेंद्र राय भी शामिल होंगे. कार्यक्रम का आयोजन शाम को 6 बजे एनएसडी में होगा.

1 फरवरी को हुई थी महोत्सव की शुरुआत

‘भारत रंग महोत्सव (BRM 2024) की शुरुआत नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) की ओर से एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ हुई. अब इस आयोजन का समापन मुंबई में 6 फरवरी को हो रहा है.

कार्यक्रम में शामिल होंगे चेयरमैन उपेन्द्र राय

इस आयोजन में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और एडिटर इन ​चीफ उपेंद्र राय, अभिनेता और गायक स्वानंद किरकिरे, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर समेत अनेक हस्तियां शामिल हो रही हैं.

NSD निदेशक ने व्यक्त किया था उत्साह

कार्यक्रम को लेकर एनएसडी निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने गहरा उत्साह व्यक्त करते हुए कहा था, “जैसा कि हम भारत रंग महोत्सव के 25वें वर्ष की शुरुआत कर रहे हैं, यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण अवसर है जो कलात्मक उत्कृष्टता और सांस्कृतिक विविधता के प्रति हमारी स्थायी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बीते वर्षों में इस महोत्सव ने एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में काम किया है, जो वैश्विक थिएटर परंपराओं को रोशन करता है.”

यह भी पढ़ें- कवि कुमार विश्वास को राज्यसभा भेज सकती है बीजेपी! 27 फरवरी को होंगे चुनाव

राज्यपाल ने किया था उद्घाटन

बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बायस ने 1 फरवरी को भारत रंग महोत्सव 2024 का उद्घाटन किया था. बीते 5 दिनों में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय-संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजन में विशेष प्रस्तुतियां दी गईं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read