Bharat Express

भोपाल में ऑनलाइन सोने के सिक्के मंगवाकर लाखों की धोखाधड़ी, दो युवकों पर दर्ज हुआ मामला

भोपाल में एक ठग ने ऑनलाइन सोने के सिक्के मंगवाकर लाखों की धोखाधड़ी की. डिलीवरी बॉय को लालच देकर सिक्के निकाले और ऑर्डर लौटाकर पैसे भी ले लिए. पुलिस ने मामला दर्ज किया.

online fraud

भोपाल में एक ठग ने ऑनलाइन सोने के सिक्के मंगवाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. यह घटना अप्रैल 2025 में घटी, जब आरोपी ने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से सोने के सिक्के ऑर्डर किए और डिलीवरी बॉय को लालच देकर पार्सल खोलवाया. इसके बाद सिक्के निकालकर ऑर्डर को वापस कर दिया और पूरी रकम भी ले ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

धोखाधड़ी की पूरी योजना

आरोपी का नाम विजय है, जिसने अक्टूबर 2024 में Amazon से दो ऑर्डर किए थे. पहले ऑर्डर में आठ सोने के सिक्के और दूसरे में छह सिक्के मंगवाए थे. दोनों ऑर्डर के लिए चूनाभट्टी इलाके में अलग-अलग पते दिए गए थे. विजय ने डिलीवरी के समय डिलीवरी बॉय मनीष कार्तिकार को 500 रुपए का लालच दिया और पार्सल खोलने के लिए कहा. मनीष ने पार्सल खोलकर उसमें से सोने के सिक्के निकाल लिए और खाली बॉक्स विजय को सौंप दिया.

खाली पार्सल मिलने पर हुआ खुलासा

ऑर्डर मिलने के बाद विजय ने दोनों ऑर्डर ऑनलाइन वापस कर दिए और पूरी रकम भी वापस ले ली. जब कंपनी को खाली पार्सल मिला, तो उन्होंने डिलीवरी कंपनी से शिकायत की. इसके बाद कूरियर कंपनी ब्लू डार्ट ने चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

मामले की आगे की कार्रवाई

पुलिस ने जांच के बाद पता लगाया कि विजय ने फर्जी डिलीवरी पता दिया था और वह उन जगहों पर रहता ही नहीं है. डिलीवरी बॉय मनीष पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है, जबकि विजय पर धोखाधड़ी का आरोप है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.

दोनों पर दर्ज हुए आरोप

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. विजय पर धोखाधड़ी का आरोप है और मनीष पर विश्वासघात का आरोप लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि वे दोनों की गिरफ्तारी के लिए तेजी से जांच कर रही हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.

पुलिस का बयान

SI योगेश सिसोदे ने कहा कि आरोपी विजय ने डिलीवरी बॉय को लालच देकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया. डिलीवरी बॉय मनीष कार्तिकार ने भी अपने पद का दुरुपयोग कर पार्सल में से सोने के सिक्के निकाल लिए. पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही दोनों आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे.

यह मामला ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर विश्वास और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है, जिससे ऑनलाइन खरीदारी के दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कार्ति चिदंबरम ने कहा, ‘मेरे पिता ठीक हैं, डॉक्टर उनकी जांच कर रहे’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read