Bharat Express

IPL 2025: कोहली और पांड्या की फिफ्टी से आरसीबी ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. विराट कोहली और कृणाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

IPL 2025 DC vs RCB

IPL 2025: आईपीएल 2025 के रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस मैच में आरसीबी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 162 रन बना पाई. हालांकि, आरसीबी के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 19वें ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया.

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. दोनों ने फिफ्टी पूरी की और दिल्ली के लक्ष्य को आसानी से चेज किया. इससे पहले आरसीबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 162 रन पर रोक दिया. भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि जोश हेजलवुड ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.

दिल्ली की तेज शुरुआत

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत तेज रही. ओपनर अभिषेक पोरेल ने सिर्फ 11 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रन ठोक डाले. वहीं फाफ डु प्लेसिस ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 22 रन बनाए.

दिल्ली की पारी का मिडल ऑर्डर थोड़ा लड़खड़ाया. करुण नायर (4 रन) और कप्तान अक्षर पटेल (15 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए. इस बीच केएल राहुल ने टीम को संभालने की कोशिश की और 39 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 41 रन बनाए.

आरसीबी की शानदार गेंदबाजी

लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने अहम मौकों पर केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स (18 गेंदों में 34 रन) के विकेट लेकर दिल्ली की रफ्तार थाम दी. भुवी ने बाद में आशुतोष शर्मा को भी चलता किया, जिससे दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

दिल्ली ने आखिरी पांच ओवरों में 54 रन जोड़े लेकिन इस दौरान उन्होंने चार विकेट भी गंवा दिए. विप्रज निगम ने आखिरी में तेजी से रन बनाने की कोशिश की और 6 गेंदों में एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए, लेकिन रन आउट हो गए. आरसीबी की ओर से यश दयाल और क्रुणाल पांड्या ने भी एक-एक विकेट हासिल किया.


ये भी पढ़ें- IPL 2025 MI Vs LSG: बूम-बूम बुमराह के दम पर मुंबई की लगातार पांचवीं जीत


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read