Bharat Express

Bihar: ’50 रु की दारू पी है’- शराब के नशे में चूर सड़क पर मदहोश हुआ शख्स, वीडियो वायरल

Motihari Viral Video: वीडियो लखौरा का है क्योंकि शराब व्यक्ति कह रहा कि वह मोतिहारी के छतौनी से शराब पीकर लखौरा आया है. वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा.

motihari viral news

नशा में चूर होकर सड़क पर मदहोश हुआ शख्स

मोतिहारी: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब पीने से लोगों के मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसके बावजूद भी शराबी शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्हें न तो प्रशासन का डर है और न ही अपने जीवन का डर है. इसी कड़ी में मोतिहारी से एक वीडियो इन दिनो काफ़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें एक शराबी शराब के नशे में चूर होकर सड़क पर गिरा पड़ा है. वह पूछे जाने पर खुद दारू पीने की बात को कबूल रहा है. उस शख़्स का कहना है कि उसने 50 रुपये की दारू पी है. हालांकि ये वीडियो कब का है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गयी है.

शराब बंदी क़ानून का उड़ रहा मज़ाक़

वायरल वीडियो में जहां शख्स गिरा पड़ा है वहां लखौरा थाना का बोर्ड लगा हुआ है. शख्स लखौरा बाजार में बिच सड़क पर नशे में चूर होकर गिरा हुआ  है. शख़्स नशे में चूर हो कर कह रहा कि उसने 50 रुपये की दारू पी है. उससे पूछा गया तो उसने बताया कि ये शहर के छतौनी से शराब पीकर बस से लखौरा आया है और यहीं पर नशे में धुत होकर गिर गया है. व्यक्ति से जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसने 50 रुपये की शराब पी है जो लोकल बनती है. युवक जितनी देर तक सड़क पर गिरा रहा वहां कुछ ही समय में तमाशाबीन लोग इकठ्ठे हो गए और शराबबंदी कानून का बेहद मजाक भी उड़ा रहे थे.

ये भी पढ़ें- Pathan Controversy: दीपिका पादुकोण की जगह लगाई CM योगी की मॉर्फ्ड फोटो, लखनऊ में FIR दर्ज

 

शराबबंदी पर सवाल

इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर से शराबबंदी कानून का मजाक बनाने लगा है. बता दें कि एक ओर जहरीली शऱाब से भी मौतों का आंकड़ा लगभग 90 के आसपास पहुँच गया है. दूसरी ओर लोग सस्ती शराब पीने से भी बाज नहीं आ रहे है. बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी लोग शराब का सेवन कर रहे हैं. इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Also Read