मंत्री पद की शपथ लेते भाजपा विधायक मंगल पांडेय.
Bihar CM Nitish Kumar Cabinet Expansion: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 21 मंत्रियों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार बीजेपी कोटे से 12 और जेडीयू कोटे से 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है.
मंत्रियों के शपथ समारोह में सबसे पहले विधायक रेणु देवी शपथ लेने पहुंचीं. बता दें कि रेणु देवी 2020 में एनडीए सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम बनीं थीं. रेणु देवी के बाद मंगल पांडेय, नीरज बबलू, नीतीश मिश्रा, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, हरि सहनी और जनक राम ने शपथ ली. वहीं जेडीयू कोटे से अशोक चौधरी, मदन सहनी, सुरेंद्र मेहता, लेसी सिंह, महेश्वर हजारी, शीला मंडल, जयंत राज, जमा खान और सुनिल कुमार ने शपथ ली.
Bihar cabinet expansion | BJP's Renu Devi, Mangal Pandey, Niraj Kumar Singh and JD(U)'s Ashok Choudhary take oath as ministers in the Bihar Cabinet.
Governor Rajendra Arlekar administers the oath to the office to them, in Patna. pic.twitter.com/fSbYsWUFlW
— ANI (@ANI) March 15, 2024
28 जनवरी को 9वीं बार सीएम बने थे नीतीश कुमार
बता दें कि संतोष सिंह, दिलीप जायसवाल, हरि सहनी, कृष्णनंदन पासवान, सुरेंद्र मेहता और केदार प्रसाद गुप्ता पहली बार मंत्री बने हैं. महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार एक बार एनडीए में आ गए थे. 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा और उसी दिन शाम में 8 मंत्रियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. सीएम नीतीश कुमार के साथ भाजपा के विजय सिन्हा और सम्राट चैधरी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. इसके अलावा हम और एक निर्दलीय को मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई थी.
Bihar cabinet expansion | JD(U)'s Leshi Singh, Madan Sahni, BJP's Nitish Mishra and others take oath as ministers in the Bihar Cabinet.
Governor Rajendra Arlekar administers the oath to the office to them, in Patna. pic.twitter.com/FcHHDi1apu
— ANI (@ANI) March 15, 2024
नीतीश सरकार में अब सीएम समेत कुल 30 मंत्री हो गए हैं. इनमें भाजपा से 15, जेडीयू के 13, हम और निर्दलीय कोटे से एक-एक मंत्री बनाया गया है. बता दें कि 2020 में जब एनडीए की सरकार बनी थी तब भी यही फाॅर्मूला था.
ये भी पढ़ेंः सेशन कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को झटका, ED के समन पर स्टे लगाने से कोर्ट का इनकार, अदालत में पेश होने का आदेश
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.