
बिहार शिक्षक का डांस वीडियो हुआ वायरल
बिहार के जमुई जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेडमास्टर स्कूल परिसर में नाचते हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के गिद्दौर प्रखंड के सेवा पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, केतरू नवादा का है. हालांकि Bharat Express इस viral वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बसंत पंचमी के अवसर पर स्कूल में मां सरस्वती की पूजा का आयोजन किया गया था. विद्यालय परिसर में छात्रों ने मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम, स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक जवाहर रजक अचानक वहां पहुंचे और कथित रूप से शराब के नशे में धुत होकर डांस करने लगे.
अश्लील गाने पर डांस का आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा-पंडाल के पास किसी ने अश्लील गाना बजा दिया, जिसके बाद हेडमास्टर ने छात्रों के सामने ही जमकर ठुमके लगाने शुरू कर दिए. वायरल वीडियो में वे न सिर्फ डांस कर रहे हैं, बल्कि छात्रों के साथ कुछ अजीब हरकतें भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आक्रोश, कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोग हेडमास्टर की इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं और प्रशासन से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, स्थानीय प्रशासन या शिक्षा विभाग की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.