Bharat Express

बिहार: मुजफ्फरपुर के तीन घरों में लगी भीषण आग, चार बच्चियों की झुलसकर मौत

आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से निकलने वाले रास्ते में ही आग लगी थी

Bihar fire in house

फोटो- सोशल मीडिया

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात तीन घरों में आग लग गई. इस घटना में सो रही चार बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई तथा छह अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु स्टेशन के निकट रात करीब एक बजे एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में लिया.

आग पर काबू पाने की कोशिश

आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. इसके बाद अग्निशमन दस्ते को बुलाया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

यह भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: “कांग्रेस हार के डर से ओछी बातें कर रही है, जनता सिखाएगी सबक”, जूनियर खड़गे के पीएम मोदी को ‘नलायाक’ बोलने पर CM बोम्बई ने किया पलटवार

इस घटना में घर में सो रही चार बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान नरेश राम की पुत्री सोनी कुमारी (15), अमृता कुमारी (12), कविता कुमारी (8) और शिवानी कुमारी (6) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- Tillu Tajpuriya: तिहाड़ जेल में फिर हुआ गैंगवार, दिल्ली के सबसे बड़े गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, विरोधी गैंग ने दिया अंजाम

कारणों का अब तक नहीं चला पता

आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से निकलने वाले रास्ते में ही आग लगी थी, जिस कारण लोग जल्दी निकल नही सके.

सदर थाना प्रभारी सत्येंद्र मिश्र ने कहा कि इस घटना में पांच से छह लोग आग से झुलसकर घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायलों मे भी दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read