तेज प्रताप और उनके सपने वाले वीडियो से लिया गया ग्रैब
Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी उनके सपने में मुलायम सिंह यादव आते हैं तो कभी को भगवान कृष्ण जैसा बनकर बांसुरी बजाते हैं. अब पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया वीडिया शेयर किया है. वीडियो में वो सपना देख रहे हैं.
दरअसल, इस वीडियो में तेज प्रताप यादव लेटे हुए हैं. उनकी आंखें बंद हैं, उनके सपने में महाभारत की जंग होती दिख रही है. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूं. इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है.’
बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब मौज ली है. एक यूजर ने लिखा – “लाल फूल नीला फूल, तेजू भईया ब्यूटीफुल”. एक यूजर्स ने पूछा है कि “ये महाभारत कहां हो रही है.” इसके अलावा कुछ यूजर्स ने इस ऑस्कर अवॉर्ड के लिए बेहतरीन एक्टिंग बताया है. वहीं, कुछ लोगों ने कहा है कि “तेज प्रताप यादव को अब एक्टिंग भी करनी चाहिए.”
राजनीतिक समझ रखने वाले लोगों का कहना है कि “इस वीडियो के जरिए वो अपने पिता लालू यादव और भाई तेजस्वी यादव पर लगे जमीन के बदले नौकरी देने के आरोप पर केंद्र की बीजेपी सरकार से महाभारत होने की बात कह रहे हैं.”
विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूँ। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है। pic.twitter.com/tqcrkKH5Qo
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 22, 2023
ये भी पढ़ें: “मुलायम सिंह मेरे सपने में आए, मुझे गले लगाकर आर्शीवाद दिया”, साइकिल से दफ्तर पहुंच बोले- तेज प्रताप यादव
इससे पहले तेज प्रताप यादव कुछ दिन पहले साइकिल चलाकर अपने दफ्तर पहुंचे थे. तब भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वो रात में सपना देख रहे थे कि सपा के मुखिया रहे मुलायम सिंह से मुलाकात हुई है और वो उनके साथ साइकिल से जा रहे हैं. तेजप्रताप ने कहा था कि मुलायम ने उनको सपने में कहा कि साइकिल चलाया करो.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.