Bharat Express

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर, मोतिहारी में अब तक 22 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने मांगी रिपोर्ट

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में 2016 में नीतीश सरकार ने शराबबंदी की घोषणा की थी. इसके बाद से अवैध शराब से मौत की कई खबरें आई हैं.

bihar hooch tragedy

मोतिहारी जहरीली शराबकांड

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराबकांड का मामला सामने आया है. मोतिहारी (Motihari Hooch Tragedy) जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में 22 लोगों की मौत हो गई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि जहरीली शराब पीने से इन लोगों की मौत हुई है. प्रभावित इलाकों में चिकित्सकीय टीम और पुलिस पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ भी सकती है. जिले के लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया सहित कई इलाकों में लोगों की मौत हुई है. हालांकि, प्रशासन ने 6 मौतों की पुष्टि की है. साथ ही जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

मोतिहारी में कथित तौर पर जहरीली शराबकांड पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी मांगी है.

प्रशासन ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की

मोतिहारी में कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों पर चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत ने बताया कि छह लोगों की मौत हो गई है और दो गंभीर सहित 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. अब तक इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. इधर, बताया जा रहा है कि मरने वालों और पीड़ित लोगों की संख्या और अधिक है. लेकिन पुलिस-प्रशासन वास्तविक संख्या नहीं बता रहा है.

ये भी पढ़ें: Asad Encounter: भतीजे असद की मौत पर बोला अतीक का भाई अशरफ-“अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने ले लिया”

बिहार में 2016 में नीतीश सरकार ने शराबबंदी की घोषणा की थी. इसके बाद से अवैध शराब से मौत की कई खबरें आई हैं. जहरीली शराब से बार-बार होने वाली मौतों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के निशाने पर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read