Bharat Express

Bihar Police Firing: कटिहार में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने की फायरिंग, 1 की मौत 3 घायल, बिजली कटौती के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

Bihar Firing News: बिहार से बड़ी खबर है. वहां कटिहार जिले के बारसोई अनुमंडल में बिजली आपूर्ति को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों की पुलिस से झड़प हुई है. बिहार पुलिस ने बिजली विभाग के कार्यालय पर जुटी भीड़ पर गोलियां चलाई हैं. पुलिस ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की थी.

कटिहार जिले में अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण बुधवार को बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे, तभी गोलियां चलीं.

Bihar Katihar News: बिहार के कटिहार में जिले में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की है. इस घटना में 1 की मौत हो चुकी है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण उग्र होकर बिजवी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे और पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस और बिजली विभाग पर हुए पत्थरबाजी के खिलाफ पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने बताया है कि उनकी फायरिंग में एक शख्स की मौत हुई है जिसका नाम खुर्शीद आलाम (34) है. जबकि एक शख्स जिसका नाम नियाज आलम है, उसकी हालत नाजुक है. हालाकि, गांव वाले पुलिस के दावे का खंडन कर रहे हैं. उनके मुताबिक पुलिस फायरिंग में 5 लोगों को गोली लगी है.

कटिहार के बारसोई अनुमंडल में बुधवार को दोपहर साढ़े 12 बजे तकरीबन एक हजार की संख्या में ग्रामीण बिजली कटौती के खिलाफ सड़क पर उतर गए और बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव करने लगे. लोगों ने बस्तौल चौक और बारसोई प्रखंड मुख्यालय का मेन रोड जाम कर दिया. मौके पर पुलिस लोगों को नियंत्रित करने पहुंची. तभी लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया.

वहीं, पुलिस की ओर से घटना पर एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बिजली दफ्तर के पास प्रदर्शन चल रहा था और लोग पहले से लाठी-डंडे और पत्थर लेकर पहुंचे थे. पुलिस की चेतवानी के बावजूद लोगों ने पथराव किया, जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान भागी ‘अंजू’ के हो रहे खूब चर्चे, उसने वहां कुबूला इस्लाम और नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया

कटिहार गोलीकांड पर अब राजनीति भी तेज हो गई है. बीजेपी ने इसे नीतीश सरकार का क्रूर चेहरा बताया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार की पुलिस ने गोली चलाकर लोगों को मारने का काम किया है. सम्राट चौधरी ने मामले की हाई-लेवल जांच कराने की मांग की है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read