Bharat Express

Bihar Political Crisis: गिरिराज सिंह बोले- ‘नीतीश कुमार बैचेन आत्मा…’ समर्थन वापस ले सकती है RJD

Bihar Political Crisis Giriraj Singh Slams Nitish Kumar: बिहार में सियासी पारा उबाल पर है. इस बीच बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है.

Bihar Political Crisis Giriraj Singh Slams Nitish Kumar

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना.

Bihar Political Crisis Giriraj Singh Slams Nitish Kumar: बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. गिरिराज ने शनिवार को कहा कि भाजपा 2025 में राज्य में सरकार बनाएगी. बिहार के लोग 2024 लोकसभा और 2025 विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देंगे. मैं तो बस ये देख रहा हूं कि राज्य में क्या चल रहा है.

बता दें कि नीतीश कुमार ने 2020 में एनडीए गठबंधन से चुनाव जीतने के बाद कुछ मुद्दों पर भाजपा से विवाद के चलते एनडीए से इस्तीफा देकर महागठबंधन का दामन थाम लिया था. गिरिराज सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार एक बैचेन आत्मा हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में जो भी राजनीतिक घटनाक्रम चल रहा है कि इसके लिए भाजपा बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की 23 राज्यों के प्रभारी और सह-प्रभारियों की लिस्ट, बैजयंत पांडा को मिली UP की जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा निश्चित रूप से प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रख रही है। अब इस पर जो भी जवाब देना है वह लालू यादव, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव को देना है। उन्होंने कहा कि न तो नीतीश और न ही तेजस्वी ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में हम क्या कह सकते हैं।

सचिवालय में रविवार की छुट्टी रद्द

इस बीच सरकार ने पटना सचिवालय में रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इसके अलावा राजभवन भी रविवार को खुला रहेगा. इससे यह साबित हो रहा है कि रविवार का दिन बिहार के लिए सुपर संडे हो सकता है.

सूत्रों की मानें तो आरजेडी नीतीश के इस्तीफे से पहले राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार से समर्थन वापस ले सकती है. ऐसे में सरकार के अल्पमत में आ जाने के बाद आरजेडी नीतीश सरकार से विधानसभा में बहुमत साबित करने की मांग कर सकती है.

यह भी पढ़ेंः यूपी में सीट बंटवारे पर मुहर, कांग्रेस 11 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अखिलेश बोले- इंडिया की टीम इतिहास बदल देगी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read