Bharat Express

नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश में जुटे खड़गे, नहीं हो पा रहा संपर्क, कांग्रेस बोली- नीतीश कुमार का गठबंधन में अहम योगदान

Bihar Politics: बिहार की सियासत में जारी उथल-पुथल के बीच कांग्रेस ने शनिवार को नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया.

Jairam Ramesh

कांग्रेस नेता जयराम रमेश

Bihar Political Crisis: बिहार की सियासत में जारी उथल-पुथल के बीच कांग्रेस ने शनिवार को नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उनसे बातचीत करने की कोशि कर रहे हैं. इसके साथ ही कहा कि नीतीश कुमार का इंडिया अलायंस में काफी महत्वपूर्ण योगदान है. ये बयान ऐसे समय में आया है, जब नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

बिहार में नये मंत्रिमंडल के गठन की बात हो रही है

जयराम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बिहार में नये मंत्रिमंडल के गठन की बात हो रही है. भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. मेरी जानकारी के मुताबिक भूपेश बघेल आज रात ही पटना पहुंच जाएंगे.” उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी और जनता दल(यूनाइटेड) अध्यक्ष नीतीश कुमार ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे.

गठबंधन में नीतीश कुमार का अहम योगदान

भाजपा समर्थित एनडीए में नीतीश कुमार के लौटने की खबरों पर जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री से बातचीत करने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन अब तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के निमंत्रण पर 23 जून को विपक्षी दलों की (पटना में) बैठक हुई थी…दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई, जहां गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम दिया गया. बेंगलुरु बैठक में नीतीश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण थी. मुंबई में हुई बैठक में भी बिहार के मुख्यमंत्री का योगदान महत्वपूर्ण था.”

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: कर्पूरी ठाकुर को मिला भारत रत्न और पिघल गया नीतीश का मन…2025 तक भाजपा चाहती है बने रहें CM, जानें ये बड़ी वजह

जयराम रमेश ने कहा कि ‘इंडिया’ की बैठकों में नीतीश का भाजपा के खिलाफ कड़ा रुख रहा था. कांग्रेस नेता ने नीतीश के राजग के साथ जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर यह भी कहा, “जो खबरें आ रही हैं वे अनौपचारिक हैं. इन खबरों पर टिप्पणी नहीं करूंगाॉ.”

आज शाम तक इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार

सूत्रों की मानें तो यह भी संभव है कि आज शाम को ही सीएम नीतीश कुमार राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप दें. कुल मिलाकर भाजपा आज शाम तक नीतीश को समर्थन पत्र सौंप सकती है. इस बीच बिहार प्रभारी विनोद तावड़े भी पटना पहुंच चुके हैं.

नीतीश के साथ दिखे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

सियासी अटकलों के बीच सीएम नीतीश कुमार बक्सर पहुंचे तो उनके साथ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी थे. इस बीच मोतीहारी सांसद राधा मोहन सिंह राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे राज्यपाल को कृषि मेले में शामिल होने का न्योता देने के लिए यहां आए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read