आरजेडी सांसद मनोज झा.
Bihar Political Crisis: बिहार में कड़ाके की सर्दी के बीच सियासी उठापटक जारी है. नेताओं के गठबंधन को लेकर सामने आ रहे बयान माहौल को गर्म कर दे रहे हैं. नीतीश कुमार के पाला बदलने की खबरों के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार वे इतनी आसानी से तख्ता पलट नहीं कर पाएंगे. इस बीच नीतीश ने आरजेडी के नेताओं से बातचीत भी बंद कर दी है. जानकारी के अनुसार कल लालू यादव ने 5 से अधिक बार नीतीश कुमार को फोन किया लेकिन उन्होंने बातचीत नहीं की. इस बीच खबर है कि नीतीश कुमार विधायक दल की बैठक के बाद आज ही इस्तीफा दे सकते हैं.
इस बीच आज भाजपा, जेडीयू और आरजेडी की विधायक दल की बैठक आज होगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश आज 10 बजे विधायक दल की बैठक के बाद इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक भाजपा से संपर्क नहीं किया है. इस बीच आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी सरकार मजबूती से काम कर रही है. ये सरकार आगे भी ऐसे ही काम करती रहेगी. जब दिलों में दूरियां नहीं हो तो कुर्सी के बीच की दूरियाें का कोई फर्क नहीं पड़ता. भाजपा 2024 में आम चुनाव को लेकर डरी हुई है यही कारण है वे सभी के लिए दरवाजे खोल रहे हैं.
#WATCH | Patna: On the current political situation in Bihar, RJD MP Manoj Kumar Jha says, "All this is a rumour. And the restlessness which has arisen due to this rumour can only be taken care of by CM Nitish Kumar… Bihar is a topic of discussion in the whole country, and for… pic.twitter.com/WcaE8yNRWo
— ANI (@ANI) January 27, 2024
मनोज झा बोले – यह सब अफवाहें हैं
वहीं आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि ये सब अफवाहें हैं. अफवाहों के कारण ही बैचेनी हुई है. अब इस स्थिति में सीएम नीतीश कुमार ही संभाल सकते हैं. बिहार पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. मुझे फिलहाल दोनों ही पार्टियों के बीच कोई दरार नजर नहीं आ रही है. इस महागठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार हैं. लालू यादव और नीतीश कुमार ने इस गठबंधन की नींव इसलिए रखी थी क्योंकि वे पीएम मोदी द्वारा की जा रही नफरत की राजनीति को हराना चाहते थे.
बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर बयान देते हुए जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश राज्य केे निर्वाचित सीएम हैं. उन्हें किसी भी पद की चाहत नहीं है. जिनके भी मन में भ्रम है वे इसे बेहतर जानते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.