कांग्रेस
बिहार में सियासी हलचल लगातार तेज हो रही है. सीएम नीतीश कुमार और गठबंधन की सहयोगी पार्टी आरजेडी के बीच बातचीत लगभग बंद हो गई है. इसी बीच कांग्रेस के 13 विधायकों का मोबाइल फोन नॉट रिचेबल आने से कांग्रेसी खेमे में हड़कंप मच गया है. वहीं सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी और जेडीयू के संपर्क में हैं. बिहार में राजनीतिक उठा पटक के बीच कांग्रेसी विधायकों को लेकर कहा जा रहा है कि यह पार्टी से अलग होते हुए अलग दल भी बना सकते हैं.
सूत्रों की माने तो कांग्रेस नीतीश कुमार को मनाने के लिए अब तुरुप के इक्के के तौर पर सोनिया गांधी का इस्तेमाल कर सकती है. खबर है कि सोनिया नीतीश कुमार से फोन पर बात कर सकती हैं.
राजद कर सकती है सरकार बनाने का दावा
वहीं आज तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को आड़े हाथो लिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए इस बार तख्ता पलट आसान नहीं होने वाला है. जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने यह बयान आरजेडी विधायकों के साथ हुई बैठक में दिया. खबर है कि अगर जेडीयू गठबंधन तोड़ती है तो तेजस्वी यादव आज 1 बजे सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. फिलहाल राजद हम के चार विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं. जेडीयू के अलग होने के बाद भी महागठबंधन में 114 विधायक बचेंगे. आरजेडी जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम का ऑफर दिया है. उधर जदयू के कुछ विधायक भी आरजेडी के संपर्क में हैं ऐसे दावा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: ‘नीतीश के लिए इस बार तख्ता पलट आसान नहीं…’ सियासी उठापटक के बीच बोले तेजस्वी यादव
तीनों दलों ने बुलाई बैठक
आज भाजपा, जेडीयू और आरजेडी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. राजद के विधायक दल की बैठक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर होगी. वहीं भाजपा की विधायक दल की बैठक पटना स्थित भाजपा मुख्यालय में होगी. वहीं जेडीयू की विधायक दल की बैठक सीएम आवास पर होगी. वहीं आज नीतीश कुमार ने सुबह 10 बजे अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए में शामिल होने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. इस बीच आरजेडी ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. भाजपा भी आज बैठक करेगी. बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े आज पटना में भाजपा कार्यसमिति की बैठक लेंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.