आईपीएस शिवदीप लांडे (फोटो- फेसबुक)
बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पुलिस अधिकारी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस्तीफे की जानकारी दी है. उन्होंने अचानक से ऐसा फैसला कर सबको चौंका दिया है. लांडे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा, “मेरे प्रिय बिहार,पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ. मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूँगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी. जय हिन्द.”
बता दें कि शिवदीप लांडे इस समय पूर्णिया के आईजी हैं. उन्होंने ई-मेल के माध्यम से सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया है. इस्तीफे के बाद आईजी ने कहा कि वह निजी कारणों से पुलिस सेवा से इस्तीफा दिया है.
महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि वह बिहार में ही रहेंगे, तो सवाल ये है कि आगे वह क्या करेंगे? उनको लेकर ऐसी अटकलें उड़ रही हैं कि वह आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. उनको लेकर ऐसी अटकलें हैं कि वह बीजेपी या जन सुराज में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, जब तक शिवदीप लांडे खुद इसको लेकर कुछ साफ ना करें, किसी भी प्रकार की चर्चा गलत साबित हो सकती है.
बता दें कि महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे की गिनती बिहार के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारियों में होती थी. हाल ही में उन्होंने पूर्णिया आईजी के रूप में उन्होंने अपना योगदान दिया था. लेकिन अचानक से इस्तीफा देकर उन्होंने सबको चौंका दिया.
ये भी पढ़ें- Heartwarming Story: कश्मीरी किसान ने 5 साल तक पाई-पाई जोड़ी, फिर PM मोदी को उपहार में दिया फेरन
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.