Bharat Express

BJP Candidate List: हर्षवर्धन, प्रज्ञा ठाकुर, मीनाक्षी लेखी…बीजेपी ने काटा इन दिग्गज नेताओं का टिकट

BJP Candidate List: बीजेपी ने कई कद्दावर नेताओं का टिकट काट दिया. जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी.

BJP Candidate List

सांकेतिक तस्वीर

BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शनिवार (2 मार्च) को 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट के सामने आने के बाद कई चेहरे खिल गए तो कुछ चेहरों पर मायूसी छा गई. बीजेपी ने कई कद्दावर नेताओं का टिकट काट दिया. जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी. जिन मौजूदा सांसदों के टिकट कटे हैं, उनमें प्रज्ञा सिंह ठाकुर, मीनाक्षी लेखी, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सिंह के अलावा पिछले दिनों लोकसभा में बसपा उम्मीदवार दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी करने वाले रमेश बिधूड़ी का नाम भी शामिल है.

मीनाक्षी लेखी की जगह बांसुरी स्वराज को टिकट

बता दें कि हर्षवर्धन सिंह दिल्ली की चांदनी चौक सीट से मौजूदा सांसद है. अब उनकी जगह पर बीजेपी ने प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है. मीनाक्षी लेखी सेंट्रल दिल्ली की लोकसभा सीट से सांसद हैं, अबकी बार उनकी जगह पर बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है. इसके अलावा बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला का भी टिकट काटा है.

प्रज्ञा ठाकुर का कटा टिकट

वहीं मध्य प्रदेश की गुना सीट से प्रत्याशी रहे केपी यादव को दरकिनार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया है. दूसरी ओर अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वालीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. साध्वी भोपाल सीट से सांसद हैं. बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर की जगह पर आलोक शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार सीट से वर्तमान सांसद और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री जॉन बारला का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. उनकी जगह पर मनोज तिग्गा को प्रत्याशी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- UP BJP Candidate List 2024: देश के सबसे बड़े सूबे में BJP ने इतनी सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, 5 महिलाएं

रामेश्वर तेली को बीजेपी ने दिया झटका

असम की डिब्रूगढ़ सीट से बीजेपी सांसद रामेश्वर तेली को भी इस बार बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनकी जगह पर बीजेपी ने सर्बानंद सोनोवाल को टिकट दिया है. सर्बानंद सोनोवाल जहाजरानी एंव जलमार्ग मंत्रालय और आयुष मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री हैं. वहीं बसपा सांसद दानिश अली पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर विवादों में आए रमेश बिधूड़ी का भी टिकट कट गया है. रमेश बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली सीट से सांसद हैं. उनकी जगह पर रामवीर सिंह बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया गया है. रामवीर सिंह वर्तमान में बदरपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं, इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष भी है.

भाजपा की पहली लिस्ट में 195 प्रत्याशियों के नाम

लोकसभा चुनाव के लिए जारी की गई भाजपा की पहली लिस्ट में 195 प्रत्याशियों के नाम हैं. इनमें 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी के गुना से और शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से टिकट दिया गया है. पीएम मोदी एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read