Bharat Express

UP Politics: 5 साल तक भाजपा ने नहीं किया कोई काम, केवल किए झूठे वादे, किसानों की तोड़ दी कमर- योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर शिवपाल यादव का हमला

UP News: उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार पिछले साल का बजट भी खर्च नहीं कर पाई है और न सड़कों के गड्ढे अभी तक भर पाई है.

UP Politics

शिवपाल सिंह यादव (फोटो फाइल)

UP Politics: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जहां एक ओर 6 साल पूरे होने का जश्न मना रही है तो वहीं विपक्ष उन पर हमला बोल रहा है और पांच सालों में कोई भी काम न कराने का आरोप मढ़ रहा है. सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर किसानों के साथ ही आम जनता को परेशान करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि पांच साल तक योगी सरकार ने कोई काम नहीं किया. केवल झूठे वादे किए हैं किसानों से.

शिवपाल ने कहा “आलू कि कीमत नहीं दे पा रहे हैं. बिजली महंगी कर दी है, जिसने किसानों की कमर तोड़ दी. पूरे प्रदेश को तबाह कर दिया है. पूरी जनता महंगाई, भ्रष्टाचार से परेशान है. इन्वेस्टर्स समिट में जो भी एमओयू हुए है, उसका कहीं असर दिखाई नहीं दे रहा है. कोई विकास का काम नहीं हुआ, सड़कों के गढ्ढे नहीं भर पाए.” सपा नेता ने कहा कि वे जो भी रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर रहे हैं वह झूठा है. केवल जनता को भाजपा सरकार परेशान कर रही है.

पढ़ें इसे भी- 2024 को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, मायावती-कांग्रेस को घेरा, जानिए पीएम पद के उम्मीदवार पर क्या बोले सपा प्रमुख

शिवपाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि गेहूं की कोई खरीद नहीं हुई है. अब आलू का किसान परेशान हैं. बिजली दी नहीं, साथ ही किसानों की पूरी कमर तोड़ दी है. बिजली विभाग ने तो सिर्फ छापेमारी की और तो और छापेमारी के बाद वसूली भी की. साथ ही साथ भारी जुर्माना लगाया है. कोई काम बिजली विभाग ने नहीं किया. सपा नेता ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने प्रदेश की जनता को तबाह कर दिया है.

योगी सरकार को घेरा

शिवपाल यादव ने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार इस सरकार में चरम सीमा पर फैला हुआ है. कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, इन्वेस्टर्स सम्मिट में एमओयू साइन तो हुए लेकिन कोई काम नहीं हुआ है. कहीं कोई कारखाना नहीं लगा, ना ही कोई पैसा लगा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार पिछले साल का बजट भी खर्च नहीं कर पाई है और न सड़कों के गड्ढे अभी तक भर पाई है. यह सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read