Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज सीट को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा दावा, ‘इंडिया’ गठबंधन पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव 2024 के टिकट को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि मेरा प्रिय क्षेत्र कैसरगंज है और मुझे पूरी उम्मीद है कि पार्टी मुझे कैसरगंज से ही लड़ाएगी.

Brij Bhushan Sharan Singh

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (फोटो फाइल)

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों की तैयारी लगातार जारी है. वहीं सीट बंटवारे को लेकर भी मंथन जारी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भरोसा जताया है कि पार्टी उन्हें कैसरगंज लोकसभा सीट से ही प्रत्याशी बनाएगी. हालांकि इस दौरान वह पत्रकारों के कई सवालों पर नाराज भी नजर आए.

पिछले दिनों पहलवानों के मामले में विवाद में रहने वाले बृजभूषण शरण सिंह की सीट को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में ये भी चर्चा तेज है कि उनको इस बार पार्टी किनारे भी लगा सकती है. पत्रकारों ने उनसे लोकसभा चुनाव-2024 में टिकट को लेकर सवाल किया तो वह भड़कते हुए बोले, “चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूथा जाऊं… मैं अपने देवीपाटन मंडल की सेवा में लगा हुआ हूं. हरा भरा, स्वस्थ, शिक्षित और स्वच्छ देवीपाटन मंडल के कार्यक्रम से मैं संतुष्ट हूं. मुझे कोई चाह नहीं है.”

टिकट के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा, “मेरा प्रिय क्षेत्र कैसरगंज है और मुझे पूरी उम्मीद है कि पार्टी मुझे कैसरगंज से ही लड़ाएगी.” इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने उन विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा, जिनका आरोप है कि चुनावी वक्त में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने विपक्षी दलों की ओर सवाल दागते हुए कहा कि क्या चुनाव के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसियां अपना काम बंद कर दें?

ये भी पढ़ें- Kasganj: आवारा कुत्ते के काटने से महिला की मौत, सरकारी अस्पताल में लगे थे रेबीज के सभी इंजेक्शन, परिवार ने की कार्रवाई की मांग

इंडिया गठबंधन पर बोले हमला

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन को मुंह की खानी पड़ेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. साथ ही कहा कि इस गठबंधन के नेता भ्रमित हैं. जोर शोर से बैठके हुईं. भाजपा सांसद ने कहा, “नीतीश कुमार का बयान सुना होगा. अखिलेश यादव ने कहा कि समय रहते पता चल गया नहीं तो मुझे बड़ा नुकसान उठाना पड़ता.” पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा, “चुनाव होने दीजिए. सबको पता चल जाएगा. सरकार बीजेपी की बनेगी और पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.”

-भारत एक्सप्रेस

Also Read