एक्ट्रेस का हाथ पकड़े राहुल गांधी का फोटो हुआ वायरल
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना से गुजर रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी अपनी इस यात्रा में लोगों से बातचीत करते है और लोगों के साथ मुलाकात भी करते हैं. इसी यात्रा में राहुल गांधी की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी राहुल गांधी एक तस्वीर में एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट पूनम कौर के साथ उनका हाथ पकड़े दिखाई दे रहे है.
बीजेपी से जुड़ीं प्रीति गांधी ने यह तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट कर उस पर कैप्शन में कुछ ऐसी बातें लिखी जो लोगों को नागवार गुजरी प्रीति गांधी के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया साइट पर बवाल मच गया . उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, जिसपर खुद पूनम समेत तमाम नेताओं ने आपत्ति जताई है.
राहुल गांधी और पूनम कौर की तस्वीर शेयर करते हुए प्रीति गांधी ने लिखा, ”अपने परदादा के पदचिन्हों पर चलते हुए.”
Following the footsteps of his great grand father!!😂 pic.twitter.com/iAFMrOyg6w
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) October 29, 2022
ऐसा कैप्शन लिखे जाने के बाद कई कांग्रेसी नेताओं ने जहां प्रीति पर हमला बोला तो वहीं पूनम कौर ने कहा, ”यह अपमान करने जैसा है. उन्होंने कहा याद रखें प्रधानमंत्री ने नारीशक्ति के बारे में बात की थी. मैं लगभग फिसल गई थी और गिरने वाली थी कि तभी सर ने मेरा हाथ पकड़ लिया.पूनम कौर ने राहुल गांधी की तारीफ करते कहा महिला के प्रति उनकी चिंता, सम्मान और सुरक्षात्मक स्वभाव कुछ ऐसा है जो मेरे दिल को छू गया. मैं बुनकरों की टीम के साथ राहुल गांधी को बुनकर मुद्दों को सुनने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं.
इतनी घटिया सोच
प्रीति गांधी के तस्वीर शेयर किए जाने के बाद ट्विटर पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने निशाना साधा. उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया. प्रीति के इस पोस्ट पर कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कहा कि मुझे आपके पति और बच्चों के लिए खराब लग रहा. बेचारे आपकी घटिया मानसिकता के कारण शर्मिंदगी महसूस कर रहे होंगे.
वहीं, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे ने कहा, ”एक औरत होकर इतनी घटिया सोच. ये सिर्फ़ BJP में ही सिखाया जाता है. कम से कम ये अपने पूर्वज के पदचिह्न पर चलकर भारत को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन आपकी पार्टी के कई सांसद-विधायकों के खिलाफ रेप और उत्पीड़न का केस दर्ज है. बोलिए तो सबका नाम लिख हूं. प्रीति गांधी का यह ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया, जिसमें ज्यादातर यूजर्स उनपर निशाना साध रहे हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने ट्वीट करके कहा कि महिला विरोधी सोच संघियों की परंपरा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.