Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कुछ ही घंटों बाद अंतरिम बजट पेश करेंगी. देश में कुछ ही महीनों के बाद चुनाव होने हैं ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि सरकार कुछ लोक-लुभावन वादे करेंगी. हालांकि सरकार के पिटारे में क्या है यह तो 11 बजे ही पता चलेगा. जब बजट पेश होगा.
बजट में खासकर महिलाओं के बड़ी घोषणाएं की जा सकती है. सरकार देशभर में जिस प्रकार महिलाओं को आगे बढ़ा रही है ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार महिला उद्यमियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. महिला मजदूरों को लेकर भी सरकार बड़े ऐलान कर सकती है. वहीं पीएम मुद्रा योजना और अन्य योजनाओं का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः Budget 2024 Live Updates: मोदी सरकार 2.0 आज पेश करेगी अपना आखिरी बजट, 11 बजे से शुरू होगा भाषण
नौकरी पेशा को दे सकती है टैक्स में छूट
सरकार नौकरी पेशा लोगों को भी टैक्स में छूट दे सकती है. पिछले बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 5 लाख की इनकम वालों टैक्स से पूरी तरह छूट का ऐलान किया था. इसके साथ ही किसानों को मिलने सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 8 हजार किया जा सकता है. कुल मिलाकर जिस अंतरिम बजट को सरकार के खर्च चलाने के लिए पेश किया जाता है वहीं बजट लोगों की उम्मीदों को बढ़ाने वाला होता है.
किसानों को सम्मान निधि की राशि बढ़ने की उम्मीद
पिछले बजट में पीयूष गोयल ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को बड़ा तोहफा दिया था. सरकार ने पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत 3000 रुपए तक की पेंशन देने का ऐलान किया था. मनरेगा का बजट 5 हजार करोड़ से बढ़ाकर 60 हजार करोड़ रुपए किया गया था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.