Bharat Express

Ram Mandir: भाजपा की अनोखी पहल, यूपी के इस क्षेत्र के राम भक्तों को कराएंगे रामलला के मुफ्त में दर्शन, ये बनाई है योजना

UP News: प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लाखों भक्त रामलला की एक झलक देखने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं तो वहीं भाजपा के इस अभियान से भक्तों में और भी उत्साह है.

ram mandir-,

फोटो-सोशल मीडिया

Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद से ही लाखों भक्त दर्शन के लिए लगातार उमड़ रहे हैं. 23 जनवरी से ही आम जनता के लिए राम मंदिर के पट खोल दिए गए हैं तो इसी दिन से प्रतिदिन लाखों भक्त रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्तों को दर्शन कराया जा रहा है. तो दूसरी ओर भाजपा सरकार के अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करने के लिए प्लान बना चुके हैं. तो वहीं भाजपा लगातार राम मंदिर तक भक्तों को पहुंचाने के लिए हर सम्भव मदद कर रही है.

बता दें कि लम्बे अरसे से राम मंदिर का मुद्दा भारतीय राजनीति में एक अहम भूमिका निभाता रहा है. तो वहीं इसको लेकर भाजपा सरकार को अन्य विपक्षी दल घेरते भी रहे हैं. दूसरी ओर लोकसभा चुनाव भी आने वाला है. ऐसे में भाजपा पूरे देश में राममय माहौल बना रही है और राम भक्तों को मुफ्त रामलला के दरबार तक ले जाने की भी योजना चला रही है. फिलहाल भाजपा ने राम भक्तों को अपनी अनोखी पहल के तहत हर जनपद के प्रत्येक बूथ से 5 – 5 लोगों को अयोध्या राम लला के दर्शन कराने के लिए ले जा रही है. भाजपा के इस अभियान के तहत कानपुर – बुंदेलखंड क्षेत्र से करीब 1.75 हजार लोग रामलला के दर्शन करेंगे. कानपुर देहात जनपद में 1576 बूथ भाजपा के हैं, जिसमें से प्रत्येक बूथ से 5 लोगों को इस यात्रा के लिए गए हैं जिनकी संख्या लगभग 8 हजार हो गई थी, लेकिन यहां ये संख्या बढ़कर 14 हजार तक पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें- UP News: राम मंदिर की सुरक्षा में लगे जवानों के लिए घर बनाएगी योगी सरकार, जमीन को लेकर किया गया ये फैसला

Pm Modi

राम मंदिर को लेकर भाजपा पर लगता रहा है आरोप

बता दें कि भाजपा पर विपक्षी दल हमेशा से राम मंदिर के नाम पर वोट जुटाने का आरोप लगाते रहे हैं. इसी के साथ विरोधी दलों ने इस बार भी ये आरोप लगाया है कि अधूरे राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भाजपा सिर्फ इसलिए कर रही है, क्योंकि लोक सभा चुनाव में वह वोट जुटाने के लिए इसका इस्तेमाल कर करना चाहती है. तो वहीं अब लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने नया फार्मूला निकाला है कि प्रत्येक बूथ से 5 लोगों को अयोध्या प्रभु राम के दर्शन करने के लिए मुफ्त में ले जाया जाए. वहीं कानपुर देहात से 14000 लोगों ने अपने दस्तावेज जिला बीजेपी कमेटी को भेजे हैं और पहली खेप में भारतीय जनता पार्टी इस जिले से 8 हजार लोगों को दर्शन कराएगी और फिर दूसरे फेरे में अन्य 6 हजार लोगों को दर्शन के लिए ले जाएगी. तो वहीं भाजपा के इस फार्मूले पर भी विरोधी दल सवाल उठा रहे हैं. जहां भाजपा इसे आस्था का नाम दे रही है तो वहीं विरोधी दल इसे चुनावी दांव बता रहे हैं. इस सम्बंध में भाजपा के कई बड़े नेताओं ने साफ शब्दों में कहा है कि राम मंदिर और दर्शन अभियान को राजनीति से जोड़कर न देखा जाए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read