Bharat Express

Buxar Protest: बिहार के बक्सर में अश्विनी चौबे के काफिले पर हुआ हमला, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री

Buxar News: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर-चौसा के बनारपुर पहुंचे थे. यहां उन पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उनके काफिले पर पथराव किया गया. उनके खिलाफ नारेबाजी की गई.

Buxar Protest

बक्सर में अश्विनी कुमार चौबे के काफिले पर पथराव

Buxar Protest: बिहार के बक्सर जिले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के काफिले पर हुआ हमला है. बताया जा रहा है कि अश्वनी चौबे किसानों को संबोधित करने पहुंचे थे. लेकिन इसी बीच नाराज किसानों ने मंत्री अश्वनी चौबे के काफिले पर ईंट-पत्थर फेंकें. हालांकि वो इस घटना में बाल-बाल बच गए हैं.

नाराज किसानों का कहना है कि पिछले कई महीने से वे धरना दे रहे हैं, कोई उनका हाल जानने नहीं पहुंचा. किसानों के गुस्सा का मंत्री अश्विनी चौबे को करना सामना पड़ा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि 86 दिनों में कोई नहीं आया. जब पुलिस ने उनके घरों में घुसकर महिलाओं और बच्चों से मारपीट की तो भी कोई मदद के लिए नहीं आया.

बक्सर हिंसा पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमें इसकी जानकारी नहीं है तो सरकार कौन चला रहा है? आपकी जांच प्रक्रिया कहां है? बक्सर में आग लग गई, मां-बहनों पर लाठियां बरसाई गईं, पूरी दुनिया ने देखा, लेकिन वे कहते हैं कि उन्हें नहीं पता.

वहीं, बक्सर में घटी घटना को बीजेपी नेता अश्वनी चौबे ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पीटा गया वह दुर्भाग्यपूर्ण है और मुख्यमंत्री नीतीश पूरी तरह से धृतराष्ट्र कुमार बनकर बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Buxar Protest: मुआवजा मांगने पर मिली लाठियां, भड़के किसानों ने फूंकी पुलिस की कई गाड़ियां, घंटों सुलगता रहा बक्सर

आरोप है कि मंगलवार की देर रात पुलिस की एक टीम बनारपुर गांव के कई घरों में घुस गई और लोगों की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सुबह परियोजना स्थल गेट पर धावा बोल दिया. इस दौरान गेट में आग लगा दी और वाहन फूंक दिए.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read