Bharat Express

UP Budget: यूपी में विकास के लिए सीएम योगी खोल सकते हैं खजाना? जाने किसको-किसको मिल सकता है बेनिफिट

UP Budget: यूपी सरकार का 7.65 लाख़ करोड़ रुपए बजट का आकार हो सकता है. उत्तर प्रदेश विधानमंडल में यूपी सरकार 5 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर सकती है.

CM Yogi Adityanath on Sanjay Raut

सीएम योगी आदित्यनाथ.

UP Budget-2024: आज यानी 1 फरवरी को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट 2024 पेश किया जाने वाला है. तो इसके बाद उत्‍तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा भी बजट पेश होने जा रहा है. खबर सामने आ रही है कि इस बार सीएम योगी सरकार का भी बजट काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्‍यनाथ राज्य के विकास को देखते हुए बड़ा खजाना खोल सकते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में जारी होने वाले बजट में किसानों, महिलाओं और युवाओं को ध्‍यान में रखते हुए बजट पेश किए जाने की सम्भावना दिखाई दे रही है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार का 7.65 लाख़ करोड़ रुपए बजट का आकार हो सकता है. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा का सत्र 2 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इसी के अनुसार माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल में यूपी सरकार 5 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर सकती है. यूपी सरकार का 7.65 लाख़ करोड़ रुपए बजट का आकार हो सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक, जहां दो फरवरी को विधानमंडल सत्र के पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा. इसके बाद तीन फरवरी को सदन की बैठक होगी और फिर 3 फरवरी को बैठक में भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह और सपा विधायक एसपी यादव के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी और फिर 5 फरवरी को सदन में बजट पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 1924 से चली आ रही परंपरा को मोदी सरकार ने 2017 में बदला, जानें क्या है बजट से जुड़ा यह बदलाव

आज मोदी सरकार पेश करेगी आम बजट

बता दें कि नए संसद भवन में आज यानी 1 फरवरी 2024 को मोदी सरकार 2.0 का आखिरी आम बजट पेश किया गया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read