Bharat Express

DU के नॉर्थ कैंपस के विस्तार से जुड़ा मामला; अदालत ने पेड़ों की कटाई या प्रत्यारोपण को रोकने की प्रक्रिया का मसौदा तैयार करने के लिए दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को नियुक्त किया नोडल प्राधिकारी

न्यायमूर्ति ने मुख्य सचिव से इसपर शीघ्र कदम उठाने को कहा है. वे विविद्यालय के विस्तार की आवश्यकता के प्रति सचेत हैं.

delhi high court

दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विविद्यालय के उत्तरी परिसर के विस्तार या बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पेड़ों की कटाई या प्रत्यारोपण को रोकने की प्रक्रिया का मसौदा तैयार करने के लिए दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को नोडल प्राधिकारी नियुक्त किया है.

न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने हाल के अपने आदेश में मुख्य सचिव से कहा कि वे दिल्ली शहरी कला आयोग (डीयूएसी), एमिसी क्यूरी (वकील आदित्य एन प्रसाद, गौतम नारायण और प्रभासहाय कौर), नगर निगम के अधिकारियों और उनकी राय में आवश्यक किसी भी अन्य एजेंसी सहित सभी हितधारकों को बुलाएं. वे इस मुद्दे पर विचार करें कि विविद्यालय की मौजूदा सुविधाओं का क्षैतिज रूप से विस्तार करने के बजाय लंबवत या भूमिगत रूप से विस्तारित करने की संभावना तलाशे, क्योंकि क्षैतिज विस्तार से कई पेड़ों की कटाई/प्रतिरोपण की संभावना है.

न्यायमूर्ति ने मुख्य सचिव से इसपर शीघ्र कदम उठाने को कहा है. वे विविद्यालय के विस्तार की आवश्यकता के प्रति सचेत हैं. कोर्ट ने इसके अलावा पुराने जेएनयू परिसर में सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंधन संस्थान (आईएसटीएम) के निदेशक को संस्थान में पेड़ों की कटाई को लेकर यथास्थिति बनाए रखने को कहा है. उसने कहा कि डीसीएफ की भूमिका केवल पेड़ों की कटाई की अनुमति देने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह भी देखना है कि दी गई अनुमति का सही भावना और इरादे से क्रियान्वयन हो.

कोर्ट ने कहा कि डीसीएफ को यह देखना होगा कि प्रतिपूरक वृक्षारोपण और प्रत्यारोपण के अधीन दी गई अनुमति का अनुपालन उन अधिकारियों की ओर से किया गया है या नहीं. क्योंकि वास्तविकता सच्चाई से परे दिखती है. कोर्ट ने यह निर्देश एक अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है जिसमें कहा गया है कि संबंधित अधिकारी अदालती आदेश का पालन करने में विफल रहा है.

ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: अदालत ने इस तारीख तक बढ़ाई केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read