Bharat Express

CBI Raid: इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड पर सीबीआई का बड़ा एक्शन, 11 राज्यों के 76 ठिकानों पर हुई छापेमारी

CBI ऑपरेशन चक्र के तहत पहले भी इंटरनेशनल साइबर क्राइम के खिलाफ सख्त एक्शन ले चुकी है और इस बार पिछली बार तरह सख्त कार्रवाई हुई है.

CBI Raid: सीबीआई ने आज ऑपरेशन चक्र के तहत बड़ा एक्शन लिया है और 11 राज्यों के 76 ठिकानों पर बड़ी छापेमारी कर इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है. दिल्ली हिमाचल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा समेत अन्य राज्यों बड़ी धरपकड़ की है. सीबीआई के अधिकारियों ने इस दौरान साइबर क्राइव करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके पास अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस केस में 5 मामले दर्ज किए हैं. खास बात यह है कि सीबीआई की यह कार्रवाई अमेजन माइक्रोसॉफ्ट की शिकायतों पर की गई गहै. सीबीआई के मुताबिक तलाशी के दौरान 32 मोबाइल फोन, 48 लैपटॉप, दो सर्वर की तस्वीरें, 33 सिम कार्ड और पेन ड्राइव जब्त किए हैं.

यह भी पढ़ें-आप नेता संजय सिंह की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई, CBI ने किया विरोध

सीबीआई द्वारा मिल जानकारी के मुताबिक एजेंसी ने ई बैंक खातों को भी फ्रीज करने के साथ ही 15 ईमेल खातों की डिटेल को भी जब्त किया है. इसमें आरोपियों की उस साजिश का भी पता चला है जिससे वो लोगों को ठगने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें-Cash for Jobs Scam: हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद SC पहुंचे तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी, दाखिल की जमानत याचिका

बता दें कि ऑपरेशन चक्र-II के अंतर्गत टारगटेड मामलों में इंटरनेशनल टेक स्पोर्ट फ्रॉड स्कैम के दो मामले भी सामने आए हैं. आरोपी 5 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 9 कॉल सेंटरों का संचालन कर रहे थे और टेक्नीकल स्पोर्ट प्रतिनिधियों के रूप में खुद को पेश करके आर्गेनाइज्ड तरीके से विदेशी नागरिकों को शिकार बनाते थे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read