(प्रतीकात्मक तस्वीर: IANS)
CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने घोषणा की है कि वह 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों की मेरिट सूची (Merit List) और डिवीजनवार अंक (Division wise Marks) जारी नहीं करेगा. पिछले ट्रेंड को फॉलो करते हुए बोर्ड टॉपर्स की सूची (Topper’s List) और छात्रों के डिवीजन की घोषणा भी नहीं करेगा. CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. छात्रों को हर सब्जेक्ट विषय में पास होने के साथ-साथ कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
Merit List की घोषणा नहीं
बोर्ड पिछले कुछ सालों से मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं कर रहा है. इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों के बीच ‘अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा’ (Unhealthy Competition) से बचना है. बोर्ड के नतीजों के लिए मेरिट लिस्ट जारी न करने का निर्णय पहली बार महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान लिया गया था, जब छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) में मिले अंकों के आधार पर नतीजे तैयार किए गए थे. बोर्ड इस साल छात्रों को कोई डिवीजन (Division) या डिस्टिंक्शन (Distinction) भी नहीं देगा.
फर्जी खबरों को लेकर चेतावनी
CBSE ने एक अधिसूचना जारी कर छात्रों और शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा 2025 के बारे में सोशल मीडिया पर चल रहीं फर्जी खबरों (Fake News) के बारे में चेतावनी दी है. बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए पाठ्यक्रम में 15 प्रतिशत की कटौती और ओपन बुक परीक्षा (Open Book Exam) आयोजित करने का हवाला देने वाली खबरों को खारिज करते हुए CBSE ने कहा कि आगामी वर्ष के लिए परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कब होगी बोर्ड परीक्षा?
बोर्ड जल्द ही नवंबर के अंत तक कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी करेगा. बोर्ड आमतौर पर नवंबर के महीने तक परीक्षा की तारीखें घोषित करता है. पिछले रुझानों के अनुसार, कक्षा 10 और 12 के लिए 2025 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होने की उम्मीद है. CBSE ने अब तक बोर्ड के लिए कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है, लेकिन परीक्षा की तारीख का अनुमान बोर्ड द्वारा पहले की गई अधिसूचना के आधार पर लगाया जा रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.