Bharat Express

Ram Mandir: सिर पर सोने की खड़ाऊ लेकर निकला ये शख्स, 8 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर पहुंचेगा अयोध्या

अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है. 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन होगा और भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.

challa srinivas

सोने की खड़ाऊ सिर पर रखकर अयोध्या के लिए निकले चल्ला शास्त्री

अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है. 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन होगा और भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. मंदिर उद्घाटन से पहले पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ है. हर तरफ सिर्फ श्री राम के किस्से कहानियों की चर्चा हो रही है. इसी बीच हैदराबाद के 64 वर्षीय चल्ला श्रीनिवास शास्त्री उद्घाटन में शामिल होने के लिए पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं.

सोने की खड़ाऊ लेकर निकले चल्ला शास्त्री

चल्ला श्रीनिवास सोने से बने खड़ाऊ को सिर पर रखकर 20 जुलाई 2023 को रामेश्वर से अपनी इस यात्रा की शुरुआत की थी. इस दौरान चल्ला करीब 8 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे. सोने की खड़ाऊ की कीमत 65 लाख रुपये है.

पहले भी दान कर चुके हैं चांदी की ईंटें

बता दें कि चल्ला शास्त्री भगवान राम के वनवास को दर्शाते हुए पदयात्रा कर रहे हैं. वह अयोध्या-रामेश्वरम रूट के जरिए अयोध्या पहुंचेंगे. चल्ला शास्त्री इससे पहले चांदी की 5 ईंटे भी मंदिर को दान कर चुके हैं. चल्ला शास्त्री अपनी यात्रा के दौरान ओडिशा में पुरी, महाराष्ट्र में त्र्यंबक और गुजरात में द्वारका जैसे महत्वपूर्ण स्थानों से होते हुए अगले 10 दिनों में अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या पहुंचने के बाद चल्ला शास्त्री भगवान राम के लिए ला रहे खड़ाऊ को सीएम योगी को सौंपेंगे.

पिता के सपने को पूरा कर रहे हैं चल्ला शास्त्री

चल्ला शास्त्री ने बताया कि उनके पिता ने अयोध्या में कारसेवा में हिस्सा लिया था. वह हनुमान जी के बड़े भक्त थे. उनकी इच्छा थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने. उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए शास्त्री ऐसा कर रहे हैं.शास्त्री की इस आध्यात्मिक यात्रा में पांच अन्य लोग भी शामिल हैं. अयोध्या भाग्यनगर सीताराम फाउंडेशन के संस्थापक के रूप में शास्त्री अयोध्या में स्थायी रूप से बसने की योजना बना चुके हैं. वह इस शहर में अपने लिए एक घर बनाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bharat Express Survey: लोकसभा चुनाव में BJP हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की राजनीति से दे सकती है तुष्टिकरण का जवाब? सर्वे में हुआ ये खुलासा

गौरतलब है कि अयोध्या में बन रहे मंदिर के लिए देश-दुनिया से लाखों लोग दान कर रहे हैं. मंदिर की नींव रखी जाने के बाद से ही भगवान राम के नाम पर हजारों करोड़ रुपये लोगों ने दान किया है. इसके अलावा अब जब मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है तो पूरे देश से लोग अलग-अलग चीजें लेकर अयोध्या पहुंच रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read