Bharat Express

कांग्रेस की चुनावी मीटिंग में ‘Candy Crush’ खेल रहे थे छत्तीसगढ़ के सीएम! भाजपा ने लिए मजे तो Bhupesh Baghel ने दिया मजेदार जवाब

मालवीय ने कहा, ”शायद इसीलिए उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार चयन से जुड़ी बैठक पर ध्यान देने की बजाय कैंडी क्रश खेलना उचित समझा.”

Bhupesh Baghel Playing Candy Crush

Bhupesh Baghel Playing Candy Crush

Bhupesh Baghel Playing Candy Crush: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं साथ ही साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. इस बीच बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कटाक्ष करते हुए दावा किया है कि पार्टी मीटिंग के दौरान सीएम वीडियो गेम खेल रहे थे. मालवीय ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ”छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कि वह कितना भी संघर्ष कर लें, सरकार नहीं आएगी.”

भूपेश बघेल ने दिया मजेदार जवाब

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने वायरल तस्वीर को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि “कैंडी क्रश मेरा पसंदीदा गेम है. मैं ‘खेल’ में मास्टर हूं.” उन्होंने आगे लिखा, “पहले बीजेपी को आपत्ति थी कि मैं गाड़ी पर क्यों चढ़ता हूं, मैं गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, राज्य में छत्तीसगढ़ ओलंपिक क्यों हो रहा है? वास्तव में, उन्हें मेरे अस्तित्व पर आपत्ति है. लेकिन यह छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करेंगे कि कौन रहता है और कौन नहीं रहता.”

यह भी पढ़ें: “पीएम अभिभावक की तरह बात कर रहे थे, जिन्हें अपने बच्चों के बारे में सब पता होता है”, प्रधानमंत्री से मिलने के बाद बोले एथलीट

सत्ता बरकरार रखने की तैयारी में कांग्रेस

मालवीय ने कहा, ”शायद इसीलिए उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार चयन से जुड़ी बैठक पर ध्यान देने की बजाय कैंडी क्रश खेलना उचित समझा.” सत्तारूढ़ कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर भरोसा करके सत्ता बरकरार रखना चाहती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी कथित भ्रष्टाचार और अधूरे चुनावी वादों के मुद्दों पर उसे घेरने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने मंगलवार को कहा कि उम्मीदवारों की सूची पर फैसला करने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति 12 अक्टूबर को बैठक करेगी.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest