Bharat Express

Chhattisgarh: डिप्टी सीएम अरुण साव ने BSF के शहीद जवान अखिलेश राय के पार्थिव शरीर को दिया कंधा, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के गांव शेरपुर के रहने वाले अखिलेश राय गुरुवार को छत्तीसगढ़ में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे.

akhilesh Rai

शहीद जवान अखिलेश राय को कंधा देते डिप्टी सीएम अरुण साव

Chhattisgarh: कांकेर जिले के ग्राम सड़कटोला के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश राय को डिप्टी सीएम अरुण साव ने एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि अर्पित की. डिप्टी सीएम अरुण साव और डीजीपी अशोक जुनेजा ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया. इस दौरान डिप्टी सीएम भावुक हो गए.

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के गांव शेरपुर के रहने वाले अखिलेश राय गुरुवार को छत्तीसगढ़ में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे. जैसे ही अखिलेश राय के शहीद होने की खबर आई,  गाजीपुर स्थित उनके पैतृक गांव शेरपुर में शोक की लहर दौड़ गई. शुक्रवार दोपहर को उनका पार्थिव शरीर एयर लखनऊ एयरपोर्ट लाया जाएगा, जहां से उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव शेरपुर ले जाया जाएगा.

chhattisgarh naxal attack

शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर से शहीद अखिलेश राय के पार्थिव शरीर को रायपुर के बीएसएफ कैंप लाया गया. जहां डिप्टी सीएम अरुण साव और बीएसएफ के तमाम अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

शहीद अखिलेश राय का पार्थिव शरीर दोपहर 2:45 बजे लखनऊ पहुंचेगा, जहां से 11वीं बटालियन बीएसएफ द्वारा पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक गांव शेरपुर (गाजीपुर) ले जाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, अखिलेश राय का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा.

बता दें कि शहीद अखिलेश राय का एक बेटा और तीन बेटियां हैं. अखिलेश राय के बड़े भाई भी बीएसएफ में हैं और इस वक्त दिल्ली में तैनात हैं. शहीद जवान के पिता का साल 2018 में देहांत हो गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest