₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Chhattisgarh Sukma Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 25 फरवरी (शनिवार) को नक्सलियों और सुरक्षावलों में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में डीआरजी (DRG) के तीन अधिकारी शहीद हो गए. मृतकों में ASI रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई है और अभी भी जारी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ आज सुबह 8.30 बजे शुरू हुई थी. बताया जा रहा है कि डीआरजी (DRG) के जवान दंतेवाड़ा और सुकमा से निकले थे. इस दौरान कुंदेड़ के पास नक्सली पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे. सुकमा के जगरगुंडा थाने से डीआरजी की टीम नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी. वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जगरगुंडा क्षेत्र के नए स्थापित कुंदेड़ कैम्प से एरिया डोमिनेशन पर पार्टी निकली थी. तभी कैम्प से दो किमी दूर आश्रमपारा के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला कर दिया. सुकमा एसपी सुनील शर्मा (Sunil Sharma) ने बताया कि “सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुठभेड़ थमी. बैकअप पार्टी को घटनास्थल की ओर भेजा गया है. क्षेत्र की सर्चिंग की जा रही है.”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के जगरगुंडा के पास हुए नक्सली हमले में 3 जवानों की शहादत पर गहरा दुःख प्रकट व्यक्त किया है, शहीदों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. मुख्यमंत्री ने इस कायराना हरकत की निंदा करते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…
दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…
डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने तथा 2047…
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…