Chirag Paswan:पीएम मोदी के साथ सांसद चिराग पासवान(फाइल फोटो)
Chirag Paswan: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी समेत तमाम दल अपनी चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. केंद्र की मोदी सरकार(एनडीए) और विपक्षी दल इसको लेकर कई मीटिंग भी कर रहे हैं. वहीं, इस बीच केंद्र की एनडीए(राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार पीएम मोदी की अध्यक्षता में 18 जुलाई को नई दिल्ली में एक बैठक करने जा रही है. बताया गया कि इस बैठक में बीजेपी समेत उसके साथ केंद्र में गठबंधन की पार्टियां भी शामिल होंगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बैठक के लिए बिहार के जमुई से लोजपा(रामविलास) सांसद चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया है. उन्होंने इसके लिए एक पत्र लिखा है, जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Chirag Paswan: जेपी नड्डा ने लोजपा(रामविलास) को एनडीए का बताया महत्वपूर्ण हिस्सा
एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए जेपी नड्डा ने सांसद चिराग पासवान को पत्र लिखा है. उन्होंने इसमें कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
जेपी नड्डा ने अपने पत्र में लिखा,”आपकी(चिराग पासवान) पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास पासवान) एनडीए की अहम साथी है. एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आप आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी हैं.”
ये भी पढ़ें- एशियन गेम्स के लिए Team India का ऐलान, ऋतुराज और हरमनप्रीत के हाथों में कमान, जानिए रिंकू सिंह समेत किसको मिला मौका
उन्होंने पत्र में आगे लिखा,”पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले 9 वर्षों में देश के बहुआयामी विकास को नई ऊंचाई प्रदान की है. एनडीए सरकार ने पिछले 9 वर्षों में सेवा और सुशासन की वास्तविक परिकल्पना को साकार किया है. इसका परिणाम है कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में अमृतकाल का भारत विजन-2047 के नए सपनों को लेकर देश के विकास की यात्रा को जनभागीदारी व जनविश्वास के साथ आगे बढ़ा रहा है.”
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिखकर 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में आमंत्रित किया है।
पत्र में कहा गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय… pic.twitter.com/KBU3cHPxkP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
18 जुलाई को दिल्ली के होटल अशोक में होगी बैठक- पत्र
जेपी नड्डा ने अपने पत्र में लिखा,”आगामी 18 जुलाई 2023, मंगलवार को सायं 5 बजे नई दिल्ली स्थित होटल अशोक में प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में एनडीए की बैठक होनी तय हुई है. इस बैठक में आप(चिराग पासवान) सादर आमंत्रित हैं.” उन्होंने आगे लिखा,”एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आपकी भूमिका और आपका सहयोग गठबंधन को न सिर्फ मजबूत बनाता है बल्कि देश की विकास यात्रा को भी सुढृढ़ता प्रदान करता है.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.