Jamia Millia Islamia
पैसे निकालने के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखे छात्र
परेशान छात्र भारी बारिश में भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखे, ताकि वे अपनी फीस जमा कर सकें और अपना प्रवेश ले सकें. जब भारत एक्सप्रेस ने जामिया के पीआरओ अहमद अजीम से बातचीत की, तो उन्होंने स्वीकार किया कि प्रवेश शुल्क की राशि नकद में जमा कराई जा रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि भविष्य में जामिया मिलिया इस्लामिया में डिजिटल पेमेंट लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बैंक के कैश काउंटर में घुसकर बच्चे ने चुराए 1 लाख रुपये, 1 मिनट भी नहीं लगने दिया, बिहार पुलिस तलाश में जुटी
बता दें कि पीएम मोदी कैशलेस और पेपरलेस लेनदेन की बात करते हैं और चाहते हैं कि भारत डिजिटल दुनिया में शीर्ष स्थान पर पहुंचे, देश के महान और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक में कैशलेस इंडिया को कैसे बढ़ावा दिया जा रहा है, आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं. सबसे बड़ी बात ये कि यहां की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास यात्रा के पक्ष में होने का दावा करती हैं. ATM के बाहर छात्रों की लंबी कतारें उनके दावों की जमीनी सच्चाई की गवाही देती हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.