Bharat Express

Chhattisgarh Election Result 2023: भूपेश बघेल ने स्वीकार की हार, राजभवन जाकर दिया इस्तीफा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता चली गई. चुनाव परिणाम में भाजपा को 54 और कांग्रेस को 35 सीटे मिले. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को मात्र 94 वोट से हार का सामना करना पड़ा.

Bhupesh Baghel

भूपेश बघेल (सोर्स- सोशल मीडिया)

Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आ चुके हैं. जनता ने कांग्रेस की सरकार को नकारते हुए बीजेपी को मौका दिया है.  इस चुनाव में कई दिग्गज अपनी सीट नहीं बचा सके. भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 54 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की. वहीं पिछले चुनाव में 68 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई. रिजल्ट आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की हार स्वीकार करते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दर्ज की जीत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट से शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और दूर्ग से बीजेपी के सांसद विजय बघेल को 19723 वोटों से हरा दिया. भूपेश बघेल को कुल 95438 वोट मिले. वहीं विजय बघेल को 75715 वोट मिले. वह दूसरे स्थान पर रहे. चुनाव परिणाम आने के बाद भूपेश बघेल ने अपना इस्तीफा सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- मोदी-केंद्रित अभियान और डबल इंजन का वादा…मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सूफड़ा साफ करने में काम कर गई BJP की ये 5 रणनीति

टी.एस. सिंहदेव नहीं बचा पाए अपनी सीट

भाजपा की सुनामी में कई बड़े दिग्गज अपनी सीट नहीं बचा पाए. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी अपनी सीट नहीं बचा सके और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अम्बिकापुर सीट से कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं भाजपा ने उनके खिलाफ राजेश अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा था. भाजपा प्रत्याशी ने 94 वोट से सिंहदेव को शिकस्त दे दी. उन्हें कुल 90780 वोट मिले. वहीं टीएस सिंहदेव को 90686 वोट मिले.

ये भी पढ़ें- “समाज को जातियों में बांटने की खूब कोशिश हुई, लेकिन…”, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत के बाद PM Modi का कांग्रेस पर वार

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read