Bharat Express

जेल से अरविंद केजरीवाल ने भिजवाया संदेश, 14 अप्रैल को AAP करने जा रही ये बड़ा काम

Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश भेजा है.

Delhi Liquor Policy Case CM Arvind

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश भेजा है. जिसे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक बैठक में सभी नेताओं से साझा किया. मंगलवार (9 अप्रैल) को सुनीता केजरीवाल ने जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी के कार्यकर्ता 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंडेबकर जयंती को ‘संविधान बचाओ और तानाशाही हटाओ’ दिवस के रूप में मनाया जाए.

जेल से केजरीवाल ने भेजा संदेश

जेल में सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद सुनीता केजरीवाल ने अपने आवास पर नेताओं की एक बैठक बुलाई थी. जिसमें उन्होंने सभी विधायकों और पार्टी नेताओं से कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता की सेवा जारी रखें, जिससे किसी को कोई भी परेशानी न हो.

14 अप्रैल को लेकर बताया प्लान

इसके साथ ही सुनीता केजरीवाल ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंडेबकर की जयंती को ‘संविधान बचाओ और तानाशाही हटाओ’ दिवस के रूप में मनाया जाए.

इसे भी पढ़ें: सुसाइड नोट में किसी का नाम होना आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में मुकदमा चलाने का एकमात्र आधार नहीं- दिल्ली हाइकोर्ट

पूरे देश में मनाई जाए जयंती

सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि 14 अप्रैल को पूरे देश में AAP कार्यकर्ता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने इक्ट्ठा होकर देश को बचाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल तानाशाह सरकार के हर अत्याचार को बर्दाश्त करने के लिए तैयार हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest