उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
Lok Sabha Elections-2024: देश में लोकसभा चुनाव-2024 चल रहा है और अब केवल आखिरी चरण की वोटिंग रह गई है. 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी और फिर 4 जून को रिजल्ट आएगा लेकिन इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच तमाम दावे और वादे जनता से किए जा रहे हैं और नेताओं के बीच जुबानी हमले भी जारी हैं.
इसी बीच उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर आम आदमी पार्टी प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा के अंदर कलह चल रही है और अगर केंद्र में इस बार फिर से भाजपा सरकार बनती है तो योगी को सीएम पद से हटा दिया जाएगा. हाल ही में लखनऊ में इंडिया गठबंधन (सपा-कांग्रेस) को सपोर्ट करने के लिए प्रचार करने आए अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया था कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही सीएम योगी को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा. इसी के बाद से यूपी की सियासत गरम है.
योगी ने दिया ये जवाब
अंतिम चरण के मतदान से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली बार इस बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि “विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. वह आपस में बांटने की राजनीति कर रहा है. वैसे भी उन्होंने हमेशा विभाजन किया है. पहले कांग्रेस ने देश को बांटा, फिर इन्होंने क्षेत्र के आधार पर, भाषा के आधार पर बांटा और इस चुनाव में जाति के आधार पर बांटकर अनेक प्रकार के प्रोपेगेंडा किए.”
सीएम योगी ने किया ये दावा
एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होने ये भी कहा कि मैनपुरी, कन्नौज और आजमगढ़ जैसी सीटों पर भी भाजपा जीत का परचम लहराएगी. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि हम पिछली बार भी कन्नौज जीते थे और इस बार भी जीतेंगे. आजमगढ़ के लिए कहा कि हम इस पिछली बार भी जीते थे और इस बार भी जीतेंगे. मैनपुरी में भी जीत का परचम लहराएंगे. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा 400 के पार सीटें हासिल कर जीत दर्ज करेगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.