cm-yogi-adityanath
CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी मथुरा आते हैं तो सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने जन्मभूमि पर जरूर जाते हैं. इस बार भी मथुरा दौरे की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर ठाकुरजी के दर्शन के बाद शुरु की.
सुबह करीब 11 बजे सीएम योगी का हेलीकॉप्टर महाविद्यालय रामलीला मैदान में उतरा. वहां से सीएम योगी कार द्वारा सीधे श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने गर्भगृह में बाल स्वरूप कान्हा के दर्शन किए. भागवत भवन में पूजा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कान्हां की भक्ति भावना में खोए हुए दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने एक बच्चे को दुलार करते हुए उसे अपने हाथों से खीर खिलाई.
पूजा के बाद सीएम योगी कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित किया.
डेढ़ महीने में दूसरी बार मथुरा दौरे पर
डेढ़ महीने में दूसरी बार मथुरा दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में बटन दबाकर मथुरा जनपद के लिए 822 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने मथुरा में 12 से अधिक विभागों से संबंधित 84 परियोजनाओं का लोकार्पण और 126 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
छोटे कान्हा को खिलाई खीर
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर एक महिला अपने साथ अपने बेटे को कान्हा की पोशाक पहनाकर दर्शनों के लिए आई थी. ऐसे में छोटे कान्हा को देखकर सीएम योगी ने उसे गोद में उठा लिया. उसे काफी दुलार किया और अपने हाथों से खीर भी खिलाई.
उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों का बताया महत्व
दर्शन के बाद प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों के महत्व को बताना शुरु कर दिया. सबको भाग्यशाली बताते हुए उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि ब्रजभूमि पर आने, यहां पर बसने और भगवान श्रीकृष्ण की लालाभूमि को देखने का अवसर मिला है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी के बाबा विश्वनाथ, भगवान श्रीराम और प्रयागराज की महत्ता पर बोलते हुए कहा कि हमारे पास धार्मिक स्थलों की लंबी विरासत है. भगवान श्रीराम की जन्मभूमि और बाबा विश्वनाथ का धाम भी उत्तर प्रदेश में है. दुनिया से सबसे पवित्र नदियां गंगा और यमुना भी यहां हैं. दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन यहां प्रयागराज कुंभ के रूप में होता है.