Bharat Express

दिल्‍ली में PM मोदी से मिले CM योगी, महाकुंभ, यूपी मंत्रिमंडल विस्तार और BJP प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर हुई चर्चा

सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार, प्रदेश अध्यक्ष के संभावित नामों और महाकुंभ के सफल आयोजन पर चर्चा की. बीजेपी में सांगठनिक बदलाव जल्द होंगे, इस पर भी विचार हुआ.

cm yogi and pm modi

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

CM Yogi Meets PM Modi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई और लगभग एक घंटे तक चली. इस दौरान सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच उत्तर प्रदेश से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहरी चर्चा हुई.

बैठक के दौरान यूपी सरकार के संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी विचार किया गया. वर्तमान में यूपी कैबिनेट में छह मंत्री पद खाली हैं, जिनकी भरपाई के लिए चर्चा जारी है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा विभिन्न आयोगों में नेताओं के समायोजन पर भी मंथन हो रहा है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर विचार

मुलाकात के दौरान यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, बीएल वर्मा, धर्मपाल सिंह और स्वतंत्र देव सिंह के नाम प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के रूप में सामने आए हैं. इस संबंध में अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जा सकता है.

महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन पर बात

सीएम योगी ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर भी प्रधानमंत्री से चर्चा की. महाकुंभ 2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसे लेकर प्रशासनिक और योजनाओं पर भी मंथन किया गया है.

भारतीय जनता पार्टी और संगठनात्मक बदलाव

यह बैठक बीजेपी के संगठनात्मक बदलावों पर भी केंद्रित थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी के बीच चर्चा में प्रदेश के जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों के साथ-साथ पार्टी के अंदर किए जाने वाले परिवर्तनों को लेकर भी विचार किया गया. इस दौरान लखनऊ में आयोजित बैठक में बीजेपी के नेता विनोद तावड़े ने जिलाध्यक्षों की सूची पर चर्चा की थी.

BJP सांगठनिक चुनाव और नियुक्तियों पर मंथन

इसके अलावा, बैठक में सांगठनिक चुनाव, पार्टी के भीतर नियुक्तियों और आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीतियों पर भी विचार किया गया. सीएम योगी ने पार्टी के भीतर बदलाव के संकेत दिए हैं, और जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

योगी की जगत प्रकाश नड्डा से भी हुई मुलाकात

सीएम योगी ने शनिवार, 8 मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की थी. इस बैठक में भी यही मुद्दे चर्चा में आए थे और पार्टी में संभावित बदलावों पर मंथन किया गया था.

सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक में यूपी के कई महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. मंत्रिमंडल विस्तार, पार्टी संगठन में बदलाव और प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर फैसला जल्द ही लिया जाएगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read