Bharat Express

ED Raid: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस विधायक के. वाई. नानजेगौड़ा के ठिकानों पर ED की छापेमारी, पुलिस ने दर्ज किया था केस

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में कर्नाटक कांग्रेस के विधायक के. वाई. नानजेगौड़ा और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसरों पर सोमवार सुबह छापेमारी की.

ED raid

सांकेतिक तस्वीर

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में कर्नाटक कांग्रेस के विधायक के. वाई. नानजेगौड़ा और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसरों पर सोमवार सुबह छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. नानजेगौड़ा कर्नाटक विधानसभा में मलूर सीट से विधायक हैं.

ईडी ने की छापेमारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच के सिलसिले में मलूर और कोलार जिलों में नानजेगौड़ा से जुड़े परिसरों और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसर में तलाशी करने के लिए ईडी की टीम पहुंची है. माना जा रहा है कि ईडी ने यह मामला कुछ स्थानीय पुलिस की FIR के आधार पर दर्ज किया गया है. नानजेगौड़ा ‘कोलार-चिकुबल्लापुर मिल्क यूनियन लिमिटेड’ के अध्यक्ष भी हैं.

ईडी की टीम पर हुआ था हमला

बता दें कि हाल ही में ईडी पर पश्चिम बंगाल में छापेमारी के दौरान करीब एक हजार लोगों ने हमला कर दिया था. जिसमें ईडी के कई अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके अलावा इस हमले में सीआरपीएफ के जवान भी चोटिल हुए थे. ईडी ने हमले के बाद 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इसके अलावा ईडी ने टीएमसी संयोजक शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है.

राशन वितरण घोटाला मामले में की थी छापेमारी

हमले को लेकर ED ने कहा था कि “ईडी की टीम पश्चिम बंगाल में पीडीएस घोटाला मामले में उत्तर 24 परगना के टीएमसी संयोजक शाहजहां शेख से जुड़े परिसरों की तलाशी लेने पहुंची थी. तभी तलाशी के दौरान एक परिसर में ईडी की टीम पर करीब एक हजार लोगों ने जान से मारने के इरादे से हमला कर दिया. इन लोगों के हाथ में धारदार हथियार, लाठी-डंडे और पत्थर थे.”

ईडी ने शंकर आध्या को किया गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात ED की टीम ने शंकर आध्या (Shankar Adhya) के ससुर के घर पर छापा मारा था. उसी के बाद शनिवार की सुबह शंकर आध्या को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें वाहन में ले जाते हुए देखा गया. इस दौरान भारी भीड़ भी दिखाई दे रही थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read