Bharat Express

कांग्रेस ने पोस्ट किया नितिन गडकरी का एडिटेड Video, केंद्रीय मंत्री ने खड़गे-जयराम को नोटिस भेज माफी मांगने को कहा

Nitin Gadkari Misleading Video Controversy:  कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एडिटेड पोस्ट किया. यह वीडियो एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू का है.

Nitin Gadkari Misleading Video Controversy

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

Nitin Gadkari Misleading Video Controversy: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मिथ्या और भ्रम फैलाने वाला उनका वीडियो शेयर करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजा है.

नोटिस में कहा गया है कि जनता की नजरों में गडकरी के खिलाफ भम्र फैलाने और सनसनी के इरादे से ऐसा कदम उठाया गया है. ऐसे में ये वीडियो भाजपा की एकजुटता में दरार पैदा करने की कोशिश है. नोटिस में आगे लिखा गया है कि एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. नोटिस के साथ ही गडकरी ने 24 घंटे में वीडियो हटाने और लिखित माफीनामे की मांग की है. और ऐसा नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा अकाउंट से शेयर किया वीडियो

भारत जोड़ो न्याय यात्रा केे एक्स अकाउंट से यह वीडियो शुक्रवार को पोस्ट किया गया था. जिसे जयराम रमेश ने रिपोस्ट किया. वीडियो में वे कहते दिखे रहे हैं कि आज गाव का मजदूर, किसान दुखी है. गांव में अच्छी सड़कें नहीं हैं. पीने का पानी नहीं है. ना ही स्कूल और ना अस्पताल. इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा है अन्याय का कबूलनामा.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बूंदाबांदी, कहीं कम तो कहीं अधिक बरसे बदरा, जानें कैसा रहेगा मौसम

इसलिए भेजा कानूनी नोटिस

गडकरी ने कांग्रेस नेताओं को भेजे नोटिस में कहा कि कांग्रेस ने वीडियो से उन हिस्सों को काट दिया है. जहां उन्होंने बताया कि सरकार ये सब करने के लिए क्या प्रयास कर रही है. जिसके परिणाम भी अब सामने आ रहे हैं. वहीं गडकरी के वकील बालेंदु शेखर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री यह वीडियो देखकर हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने नोटिस भेजा है.

ये भी पढ़ेंः Anupama Singh IFS: UN में पाकिस्‍तान और तुर्किये ने अलापा कश्‍मीर राग, भारत की इस बेटी ने दोनों को दिया दो-टूक जवाब

Also Read