Bharat Express

Delhi Liquor Case: अदालत ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत

न्यायिक हिरासत की समाप्ति पर केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.

Delhi Liquor Scam Case

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है. बता दें कि केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. केजरीवाल को  न्यायिक हिरासत की समाप्ति पर राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया था. फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा कि वह केजरीवाल की हिरासत को 23 अप्रैल तक बढ़ा रही है.

हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी यह याचिका

इससे पहले, आप नेता केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें ईडी द्वारा गिरफ्तारी और उसके बाद उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनकी रिमांड के खिलाफ उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी. 9 अप्रैल को, उच्च न्यायालय ने जेल से रिहाई की उनकी याचिका खारिज कर दी और लोकसभा चुनाव की आशंका के बीच राजनीतिक प्रतिशोध के उनके तर्क को खारिज कर दिया.

हाई कोर्ट ने ने कही थी यह बात

उच्च न्यायालय ने कहा था कि छह महीने में नौ ईडी सम्मनों में केजरीवाल की अनुपस्थिति मुख्यमंत्री के रूप में विशेष विशेषाधिकार के किसी भी दावे को कमजोर करती है, जिससे पता चलता है कि उनकी गिरफ्तारी उनके असहयोग का परिणाम थी.

हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर करते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के पास ऐसी कोई सामग्री नहीं है जिसके आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 19 के तहत अपराध का अनुमान लगाया जा सके.

अपील में कहा गया है कि गिरफ्तारी पूरी तरह से सह-अभियुक्तों के बाद के, विरोधाभासी और देर से दिए गए बयानों के आधार पर की गई थी, जो अब सरकारी गवाह बन गए हैं. केजरीवाल को अब रद्द हो चुकी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढें: Lok Sabha Election 2024: मायावती का ये दांव वाराणसी में किसको देगा पटखनी? अखिलेश का बिगड़ेगा खेल या पीएम मोदी को होगा नुकसान, जानें क्या कहते हैं समीकरण?



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read