Bharat Express

Lucknow: लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को मिली बड़ी कामयाबी, 1.07 करोड़ का सोना बरामद, दो युवक गिरफ्तार

कस्टम के सहायक आयुक्त एंड्रयू हक ने मीडिया को जानकारी दी है कि फिलहाल इस पूरे मामले में जांच चल रही है.

बरामद किया गया सोना

Lucknow:  लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर कस्टम अधिकारियों को बड़ी कामयाबी मिली है. अधिकारियों ने 1.07 करोड़ का सोना बरामद किया है और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों को कुल 1.731 किलो सोना मिला है. युवक इसे फिल्मी स्टाइल में  अंडर गारमेंट में छिपाकर ले जा रहे थे. दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस अब उनसे कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. कस्टम के सहायक आयुक्त ने मामले की पूरी जांच कराए जाने की बात कही है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर कस्टम अधिकारियों को 1.07 करोड़ रुपए के सोने (gold) के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. शारजाह से आए 2 युवकों से 1.731 किलो सोना बरामद किया गया है. शारजाह से इंडिगो (indigo) की फ्लाइट 6ई-1424 से दोनों युवक लखनऊ आए थे. ये सोना दो यात्रियों के पास से बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Electricity Minister: मनी लॉन्ड्रिंग केस में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी गिरफ्तार, ED ने हिरासत में लिया तो फूट-फूटकर लगे रोने, सीने में दर्द की शिकायत पर पहुंचे अस्पताल

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर जांच के दौरान जांच अधिकारी को दोनों युवकों पर शक हुआ. इसके बाद दोनों की जब छानबीन की गई तब उनके पास से एक किलो से अधिक सोना निकलने के बाद कस्टम अधिकारी चौंक गए. कस्टम के सहायक आयुक्त एंड्रयू हक ने मीडिया को जानकारी दी है कि फिलहाल इस पूरे मामले में जांच चल रही है. आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और दोनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है.

इस सम्बंध में लखनऊ कस्टम्स कमिश्नरेट की ओर से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि लखनऊ में कस्टम टीम ने 668 ग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 41.22 लाख रुपए बताई जा रही है. इसको दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या IX-194 से एक यात्री लेकर आया था. उससे तलाशी के दौरान उसके पास से लाखों का सोना बरामद किया गया है. इसे भी अंडरवियर में छिपा कर लाया जा रहा था.

एयरपोर्ट के जरिए जारी है सोना तस्करी का काम

बता दें कि पहले भी कई बार लखनऊ हवाई अड्डे के साथ ही देश भर के तमाम हवाई अड्डों से सोना तस्करी के मामले में लोग पकड़े जा चुके हैं और उनसे सोना बरामद हो चुका है. मुम्बई एयरपोर्ट, हैदराबाद एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट सहित देश के तमाम हवाई अड्डों से सोना तस्करी की गतिविधियां बदस्तूर जारी हैं, खाड़ी देशों में सोना सस्ता होने के कारण अक्सर हवाई रास्ते या अन्य मार्गों से सोना तस्करी कर भारत में लाए जाने की कोशिश होती रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read