Bharat Express

Cyclone Michaung: मिचौंग की तबाही के बाद चेन्नई के कई इलाकों में बाढ़ जैसै हालात, आज भी बंद रहे स्कूल-कॉलेज, परीक्षाओं की तारीख बढ़ी

Cyclone Michaung: तूफान की रफ्तार अभी कुछ कम जरूर हुई है, लेकिन हालात सामान्य होने में अभी कुछ समय जरूर लगेगा.

तमिलनाडू में तूफान के बाद के हालात

Cyclone Michaung: चक्रवाती तूफान मिचौंग दो दिसंबर को बंगाल की खाड़ी से उठने का बाद लगातार तटीय इलाकों में कहर बरपा रहा था. वहीं इसकी वजह से तमिलनाडु के कई इलाकों में बीते दिनों इसकी वजह से भारी बारिश भी हुई है. वहीं इस तूफान ने आंध्र प्रदेश के कई ईलाकों जमकर तबाही मचाई है. तूफान की रफ्तार अभी कुछ कम जरूर हुई है लेकिन हालात सामान्य होने में अभी कुछ समय जरूर लगेगा. इसे देखते हुए चेन्नई में आज भी स्कूल कॉलेजों को बंद रखा गया. वहीं आगामी कुछ दिनों में ही होने वाली स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी कुछ समय केल लिए टाल दी गई हैं.

धीमें पड़ रही है चक्रवात की रफ्तार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार तट से टकराने के बाद चक्रवात मिचौंग की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. हालांकि, स्थिति सामान्य होने में अभी कुछ समय जरूर लग जाएगा. क्योंकि बारिश के बाद चेन्नई समेत आस-पास के कई हिस्सों में अभी भी जलभराव बना हुआ है. वहीं वैगई बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश के कारण मदुरै जिले के शोलावंदन के पास सीताथिपुरम स्टेप बांध ओवरफ्लो हो रहा है. बाढ़ के कारण कई हिस्सों में जनजीवन अभी सामान्य होने में कुछ समय लग जाएगा.

पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चक्रवात को लेकर कहा कि, ” आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई. जिसमें पीएम मोदी ने चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए और जिसके साथ दु:खद घटनाएं घटी उनके प्रति संवेदना व्यक्त की. वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी एक पोस्ट में कहा कि चक्रवात से प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन दिनरात जुटा हुआ है. सामान्य स्थिति बहाल होने तक राहत और बचाव कार्य जारी रहेगा. उन्होंने चक्रवात के चलते हुई मौतों पर गंभीर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई.

इसे भी पढ़ें: BJP की संसदीय दल की बैठक खत्म, इन अहम मु्द्दों पर हुई चर्चा, जानें PM मोदी ने तीन राज्यों की जीत पर क्या कहा

वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई में चक्रवात मिचौंग से प्रभावित लोगों के बीच बाढ़ राहत सामग्री और भोजन वितरित किया. स्टालिन इस तूफान से हुए नुकसान और राहत कार्यों के लिए पीएम मोदी से 5,060 करोड़ रुपये की मदद मांग चुके हैं.

Bharat Express Live

Also Read