Bharat Express

रतन टाटा को जान से मारने की मिली धमकी, आरोपी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने कार्रवाई से किया इनकार

Ratan Tata Death threat: देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्श ने पुलिस को फोन करके कहा कि रतन टाटा की सुरक्षा को बढ़ा दो, वरना टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री जैसा हश्र होगा.

Ratan Tata

रतन टाटा को जान से मारने की मिली धमकी

Ratan Tata Death threat: देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्श ने पुलिस को फोन करके कहा कि रतन टाटा की सुरक्षा को बढ़ा दो, वरना टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री जैसा हश्र होगा. धमकी मिलने के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई और रतन टाटा की निजी सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष टीम कौ सौंप दी.

कर्नाटक में मिली आरोपी शख्स की लोकेशन

वहीं पुलिस ने जब मामला दर्ज कर धमकी देने वाले आरोपी की तलाश शुरू की तो पता चला कि कॉल करने वाले शख्स की लोकेशन कर्नाटक में है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने तकनीकी सहायता और एक दूरसंचार सेवा प्रदाता की मदद से कॉल करने वाले का पता लगाया. शख्स पुणे का रहने वाला है. जब पुलिस उसके घर पर पहुंची तो उसकी पत्नी ने बताया कि उसका पति पिछले 5 दिनों से लापता है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है.

धमकी देने वाला शख्स सिजोफ्रेनिया नामक बीमारी से पीड़ित

परिवार से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि रतन टाटा को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स सिजोफ्रेनिया नामक बीमारी से पीड़ित है. उसने बिना बताए किसी का फोन ले लिया होगा और उसी से फोन करके धमकी दी है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार करने के बाद फैसला किया कि उसके खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Maharashtra: ‘दोस्तों के साथ मिलकर पीटा…फिर गाड़ी से रौंद डाला’, गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए हैवान बना सीनियर ब्यूरोक्रेट का बेटा

कार एक्सीडेंट में हुई थी उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत

बता दें कि धमकी देने वाले शख्स ने साइरस मिस्त्री का जिक्र इसलिए किया था क्योंकि उद्योगपति साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर 2022 को एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. जिसके बाद देश में रोड सेफ्टी और गाड़ियों की सेफ्टी फीचर को लेकर भी सवाल उठे थे.

मुकेश अंबानी को भी मिल चुकी है धमकी

गौरतलब है कि एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी को भी कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. जिसमें धमकी देने वाले ने हर बार फिरौती की भी मांग की थी. जिसमें उसने आखिरी बार 500 करोड़ रुपये की डिमांड की थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read